यूपी

हिन्दी दिवस प्रतियोगिता के परिणाम घोषित, जानिये किसे कौन सा मिला स्थान?

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली 

समाजसेवी एसके कपूर की ओर से विगत 14 सितंबर को आयोजित राजभाषा(हिंदी)दिवस प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया गया है. इसमें निम्न प्रतिभागियों ने बाजी मारी है-

(1)एस बी आई वरिष्ठ नागरिक समूह (संख्या 1 व 2 )
प्रथम – सैयद मुन्नवर अली
द्वितीय- मुकेश सक्सेना
तृतीय – अशोक कुमार टंडन
चतुर्थ – रघुकुल तिलक
पंचम- माधव दत्त शर्मा
(2) भारत विकास परिषद, बरेली।
सांस्कृतिक व साहित्यिक शाखा।
प्रथम – गोपाल सरन अग्रवाल
द्वितीय – अनुराग अग्रवाल
(3) हेल्थ इस वेल्थ समूह।
प्रथम – मुकेश सक्सेना sbi
द्वितीय, पी के अग्रवाल sbi( महानगर)
(4) भारतीय हिंदी सेवा पंचायत, जनपद /मंडल बरेली
प्रथम – गीतांजलि वार्ष्णेय( सुप्रसिद्ध सहित्यकारा)( इफको) बरेली
(5) संस्कार भारती, बरेली
प्रथम- डॉ. रुचि शुक्ला
द्वितीय – डॉ. निशा शर्मा, सह प्राध्यापक( एसोसिएट प्रोफेसर) इनवर्टिस विश्व विद्यालय।बरेली।

(6)पंजाबी वेलफेयर सोसायटी, उम्मीद साहित्य मंच, रोटी बैंक, अखिल भारतीय साहित्य परिषद, बरेली व
जय जय चित्रशाला ( विश्व जन चेतना ट्रस्ट।भारत)
एसके कपूर ने कहा कि उपर्लिखित समूह में कोई भी उत्तर यथोचित न्यूनतम प्राप्तांक स्तर का प्रेषित नहीं हुआ।
समस्त विजेता गणों. प्रतिभागियों को हिन्दी दिवस की बधाई के साथ बहुत बहुत शुभकामनाएं। सभी को यथासंभव।यथासमय।यथोचित प्रमाण पत्र।पुरुस्कार से सम्मानित किया जायेगा। एसके कपूर ने कहा कि सबने मिलकर प्रतियोगिता में भाग लेकर हिंदी के इस महायज्ञ में जो आहुति दी है वह हिंदी अभियान में अति उत्तम, अति महत्वपूर्ण योगदान सिद्ध होगी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *