यूपी

रोटरी क्लब बरेली ने किया 17 शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान

Share now

बरेली। रोटरी क्लब बरेली ने हिन्दी दिवस पर नगर के सत्रह शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को बरेली क्लब सभागार में हुए कार्यक्रम में सम्मानित किया । समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंडलाध्यक्ष किशोर कटरू ने कहा कि रोटरी भारत अपने साक्षरता अभियान से पूरे देश से निरक्षरता समाप्त कर साक्षरता का प्रचार एवं प्रसार कर रहा है । जिसमें उच्च कोटि का कार्य करने वाले शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता पुरस्कार प्रदान करना महत्वपूर्ण कार्य है । आज जिन सत्रह शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया है यह उनकी ज़िम्मेदारी है कि साक्षरता के क्षेत्र में और ज़्यादा ध्यान दें जिससे हमारा देश पूर्ण साक्षर हो सके क्योंकि साक्षर होते ही कई समस्यायें स्वत: समाप्त हो जाती हैं।
विशिष्ट अतिथि हिन्दी साहित्य की प्रख्यात प्रवक्ता डा. दीप्ति भारद्वाज जी ने कहा कि हिंदी केवल मातृ भाषा ही नहीं यह हमारी आत्मा की भाषा है । हमें हिन्दी को अपनाने में कोई संकोच नहीं करना चाहिए । आज सभी जानकारियाँ हिन्दी में उपलब्ध हैं हिन्दी में काम करने वाले कंप्यूटर भी आ गए हैं । अत: हमें स्वयं से हिंदी को अपनाकर सारे काम हिन्दी में करने चाहिए न की हम सरकार से अपेक्षा करें ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता तृप्ति माहौर, नीता जोशी, नेहा जैन, डा. उर्मिला वाजपेयी, सुगन्धा सक्सेना, संयोगिता चौधरी, डा. अमित कुमार, डा. अल्पना गुप्ता, बलवंत सिंह, डा. धीरेंद्र शर्मा, नरेंद्र कुमार शर्मा, सुनीता शर्मा, राम पाल सिंह, प्रवीण हांडा, डा. वंदना श्रीवास्तव, रजनी यादव तथा अनीता सिंह को राष्ट्र निर्माता पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम में अध्यक्ष मोहन गुप्ता ने सभी का स्वागत किया संचालन पूर्व अध्यक्ष सीए राजेन् विद्यार्थी ने किया । सचिव सीए गगन मेहरोत्रा, साक्षरता समिति अध्यक्ष शचीन्द्र सक्सेना, सीए मोहित वैश्य, डी पी सिंह, प्रधीर गुप्ता, नरेश मलिक, राजीव गुप्ता, आनंद प्रकाश गोयल, शलभ गोयल, शेखर यादव, विमल अवल, सुशील गोयल, बिपिन गर्ग, संजीव अवतार अग्रवाल, मनीष गोयल, संजीव अरोड़ा, सुरेंद्र अग्रवाल, अंजू गुप्ता, शालिनी विद्यार्थी, रूचि मलिक, इरा सक्सेना, दिशी गुप्ता, मोहिनी अवल आदि उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *