नीरज सिसौदिया, बरेली
सेवा एवं समर्पण अभियान के अंतर्गत आज मोदी जी के जन्म दिवस पर बरेली महानगर के मलूकपुर क्षेत्र में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन चिकित्सा प्रकोष्ठ के द्वारा किया गया. जिसका उद्घाटन प्रदेश सह संयोजक डॉ प्रमेंद्र माहेश्वरी एवं महानगर अध्यक्ष डॉक्टर के एम अरोड़ा ने किया एवं केक काटकर सभी उपस्थित लोगों को जन्मदिन की बधाई भी दी.
इस अवसर पर प्रदेश सह कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल महानगर उपाध्यक्ष विष्णु शर्मा एवं महानगर महामंत्री अधीर सक्सेना सहित पार्टी के अनेक नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे. शिविर का आयोजन नगर निगम के पार्षद राजकुमार गुप्ता द्वारा किया गया. शिविर में मरीजों के ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर की जांच एवं दवा वितरण भी किया गया.