सपा नेता व बहेड़ी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट के प्रबल दावेदार नसीम अहमद ने बहेड़ी के ग्राम अलीगंज वमेयाँ में जनसभा को संबोधित किया। कहा कि 10 साल मौजूदा मंत्री व पूर्व मंत्री ने कोई विकास नही किया यह गाँव अब तक मूल सुविधाओं से अछूता है इस गाँव को जाने वाली पुलिया टूट चुकी है व पढ़ने जाने वाले बच्चे हादसों का शिकार हो चुके हैं व गाड़ियां भी पलट गई हैं।
इस गाँव को जाने वाले रोड की हालत इतनी खराब है कि कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं और यहाँ अधिकतर परिवारों के राशन कार्ड ही नही है और जो राशन कार्ड हैं उनका गल्ला भी सरकार द्वारा खा लिया गया है यहाँ उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि लखीमपुर खीरी में हुई घटना बहुत ही दुखद है। इस घटना ने सरकार के क्रूर और अलोकतांत्रिक चेहरे को एक बार फिर उजागर कर दिया है।
किसान आंदोलन को दबाने के लिए सरकार किस हद तक गिर सकती है, सरकार और सरकार में बैठे लोगों ने आज फिर बता दिया लेकिन सरकार भूल रही है। सरकार किसान के धैर्य की और परीक्षा न ले। किसान मर सकता है पर डरने वाला नहीं है।
सरकार होश में आए और किसानों के हत्यारों के खिलाफ एक हफ्ते के अंदर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजे और सुनिश्चित करे कि इस मुकदमे की जांच विना ग्रह मंत्री के हस्तक्षेप के हो अंत मे नसीम अहमद ने सरकार को आरक्षण के मामले में चेताया कि अगर पिछड़े और दलितों के आरक्षण को अगर खत्म करने की कोशिश करी गयी तो देश की जनता उत्तर प्रदेश से लेके राजधानी दिल्ली तक आंदोलन करेगी।
सबसे अंत मे अपील करते हुए कहा कि ये सरकार महँगाई रोज़गार किसानों के मामले में महिला उत्पीड़न के मामले में पूरी तरीके से विफल रही है। अत: जनता से अपील है कि 2022 के चुनाव में भाजपा सरकार को हटाकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएं व माननीय अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने का काम करें। इसके साथ ही अलीगंज बमयां से भाजपा ब बसपा को छोड़कर सपा नेता नसीम अहमद के समक्ष निम्नलिखित लोगों ने समाजवादी पार्टी में आस्था व्यक्त की।
जिनमे मुख्य रूप से पोप राम सागर पूर्व प्रधान, शकील अहमद, बन्ने अहमद,लाला राम,मो अकील,अजय वीर,जलील अहमद,अबरार अहमद,इस्लाम नबी,ओमकार सागर,शफी अहमद,इशहाक अहमद,गजेन्द्र सिंह,सद्दाम,श्याम लाल,इकरार अहमद,नवी अहमद,मुनीश बाबू,अनवार अहमद,महेंद्र सिंह मौर्य, रामपाल सागर,मान सिंह गौतम, जलीश अहमद,महमूद अहमद,होरीलाल शर्मा, चंद्र पाल, सीता राम,रोशन लाल मौर्य, भीम चरण मौर्य, अशरफी लाल मौर्य, धर्म पाल सिंह, पूरन लाल,इब्राहिम, वसी अहमद, आदि अंत मे सपा नेता ने सभी का आभार व्यक्त किया।