यूपी

जयप्रकाश नारायण की 119 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर हिमांशु श्रोत्रीय निष्पक्ष को किया सम्मानित

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली 

कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में बदायूं रोड स्थित जागृति नगर में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 119 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर विचार गोष्ठी, कवि गोष्ठी एवं सम्मान कार्यक्रम कर मनाई गई । कवि धर्मपाल सिंह चौहान ‘धर्म’ के संयोजन में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ शिव शंकर यजुर्वेदी ने की। मुख्य अतिथि हिमांशु ‘निष्पक्ष’ एवं विशिष्ट अतिथि नईम
शबाब कासगंजवी रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे व जे. पी. के चित्र पर माल्यार्पण कर हुआ। जिसके पश्चात माँ वाणी की वंदना रणधीर प्रसाद गौड़ ‘धीर’ ने प्रस्तुति की।


इस अवसर पर लोकप्रिय साहित्यकार एवं वरिष्ठ समाजसेवी हिमांशु श्रोत्रिय ‘निष्पक्ष’ का उत्कृष्ट सामाजिक एवं साहित्यिक सेवाओं के लिए समिति द्वारा सारस्वत अभिनंदन किया गया ।
संस्था के सचिव गीतकार उपमेन्द्र सक्सेना एड० ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण अपने जीवन में मानवीय मूल्यों की स्थापना के लिए संघर्षरत रहे। आपातकाल के समय उनके नेतृत्व में हुए जन आंदोलन ने देश की दशा और दिशा दोनों बदल दी। ऐसे लोकनायक को हम शत् शत् नमन करते हैं।
कवि गोष्ठी एवं विचार गोष्ठी में कवियों बुद्धिजीवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से सामाजिक विसंगतियों पर खूब प्रहार किया और लोकनायक जेपी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।


इस अवसर पर सुभाष रावत ‘राहत बरेली’, धर्मपाल सिंह चौहान ‘धर्म’, रणधीर प्रसाद गौड़ ‘धीर’, कृष्ण स्वरूप मदन, कमल कांत तिवारी, राजबाला धैर्य, एस. ए. हुदा सोंटा, विवेक शर्मा, भारतेंदु सिंह ‘भारत’, रामकुमार अफरोज, बृजेंद्र तिवारी अकिंचन, राममूर्ति गौतम, रामशंकर प्रेमी, उमेश त्रिगुणायत ‘अंकल’, गजल राज, मिलन कुमार,सत्यवती सिंह सत्या मिलन कुमार एवं शत्रुधन सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोज दीक्षित टिंकू ने किया।
कार्यक्रम के अंत में आभार संयुक्त रुप से कार्यक्रम संयोजक श्री धर्मपाल सिंह चौहान धर्म एवं सचिव उपमेन्द्र सक्सेना एड० ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *