नीरज सिसौदिया, बरेली
नए वोट बनवाने एवं जो वोट कट गए हैं दोबारा बनवाने हेतु जागरूक करने के लिए ओमेगा क्लासेस के डायरेक्टर एवं 124 शहर विधानसभा के मजबूत दावेदार मो कलीमउद्दीन ने रथ की शुरुआत की है। इस रथ के द्वारा 124 विधानसभा में हर वार्ड में हर गली मोहल्ले में घूम कर नए वोट बनवाने के लिए जनता से अपील की जा रही है। जनता को जागरूक करने के लिए जो यह मुहिम चलाई जा रही है। इस कार्य को जनता बहुत पसंद कर रही है। इसके साथ साथ कलीमुद्दीन नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं व नए वोट बनवाने के लिए अपने द्वारा कैंप भी लगा रहे हैं। इसके अलावा आज पोलिंग स्टेशन पर जहां वोट बन रहे थे वहां भी जाकर चेक किया।
कलीमुद्दीन के कार्यों के बल पर आज कलीमुद्दीन को 124 शहर विधानसभा का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। इस मौके पर सैयद जमील अहमद, दीपक ठाकुर, अभिषेक सिंह, शोएब शेख, अरशद अली, सुभान आदि मौजूद थे।