नीरज सिसौदिया, बरेली
विधानसभा चुनाव को लेकर अब कुछ ही महीने शेष रह गए हैं लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से जब वोटरशिप अभियान तेजी से चलाया जा रहा है उस दौरान बूथ लेवल अधिकारी बूथों से कई दिनों तक गायब हो जा रहे हैं।
भाजपा पार्षद सतीश चंद्र सक्सेना कातिब उर्फ मम्मा ने बीएलओ की इस लापरवाही पर कड़ी आपत्ति जताते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की है। उन्होंने बीएलओ के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की है।
जिलाधिकारी से की गई शिकायत में सतीश चंद्र सक्सेना कातिब उर्फ मम्मा ने कहा है कि राजेंद्र नगर स्थित सूरजभान इंटर कॉलेज के बूथ नंबर 135 की बीएलओ तनु जैन किसी भी कार्य दिवस पर पूर्व में उपस्थित नहीं रही हैं। इसके कारण वोट कटवाने और बनवाने के लिए आने वाले लोग परेशान हैं। अत: तनु जैन के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए।