यूपी

बीटीपीएस में बड़ा हादसा, बॉयलर में काम कर रहे 14 मजदूर बाल-बाल बचे, 6 घायल

Share now

बोकारो थर्मल। कुमार अभिनंदन
डीवीसी के 500 मेगावाट के पावर प्लांट प्लांट शुक्रवार की रात बॉयलर में बड़ा हादसा हुआ। जिससे वहां काम कर रहें 14 मजदूर बाल-बाल बच गए। इसमें 6 मजदूर घायल हो गए है। सभी घायल मजदूरों को आनन-फानन में स्थानीय डीवीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया इस घटना से आक्रोशित मजदूरों ने कंट्रोल रूम में काफी बवाल काटे। अधिकारियों का घेराव कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पावर प्लांट के बॉयलर का पीए फैन में बीकेसी कंपनी के 14 मजदूर इलामेंट का काम कर रहें थे। इस दौरान किसी ने कंट्रोल रूम से पीए फैन चालू कर दिया। अचानक पीए फैन चालू होने के उपरांत वहां कार्यरत मजदूर कूद-फांदकर अपनी जान बचायी। घटना के बाद डीवीसी के तीन कर्मचारी साइट से भाग गए। घटना की सूचना मिलने के बाद यूनियन के नेता गणेश राम प्लांट पहुंचे और घायलों को अस्पताल लेकर आए। बॉयलर में काम कर मजदूरों में राजेंद्र नायक, योगेंद्र यादव, गणेश रावत, कुलेश्वर यादव, शकील खान, दिलीप बीना, राजेश बीना, तुफान डिगर, रामागिया प्रसाद सहित 14 मजदूर डीवीसी के तीन विशेषज्ञ अधिकारियों के देखरेख में काम रहें थे। मजदूर शकील खान ने बताया कि बॉयलर के पीए फैन का मरम्मत कार्य गुरूवार को ही पूरा हो गया था, लेकिन वॉयल लिकेज पुनाः शुरू हो गया। जिस कारण मरम्मत का कार्य किया जा रहा था। इस दौरान डंफर (गेट) को किसी ने खोल दिया। डंफर खुलने से फैन चालू हो गया। घायलों में गणेश रावत, राजेंद्र नायक, रामागिया प्रसाद व योगेंद्र यादव सहित 6 मजदूर शामिल है। इस घटना के बाद प्लांट का बिजली उत्पादन जीरो हो गया है।
इधर, मजदूरों के द्वारा कंट्रोल रूम का घेराव की सूचना पर प्रोजेक्ट हेड सुशांत सन्नीग्रही, डीजीएम अरूण कुमार, अपर निदेशक नीरज सिन्हा सहित अन्य अधिकारी वहां पहुंचे और प्रतिनिधियों ने वार्ता किए। वार्ता में प्रोजेक्ट हेड सुशांत सन्नीग्रही ने आश्वासन दिया कि इस मामले में जो भी अधिकारी व कर्मचारी की लापरवाही सामने आऐगी, जांच के बाद दो महीना के सस्पेंड़ किया जाऐगा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *