रेनु सागर, बरेली
73वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में भारत विकास परिषद माँ भारती शाखा आदर्श नगर द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके पश्चात आज़ादपुर, जहाँगीरपुरी, भडोला, सराय पीपल थला क्षेत्र से आयी बालिकाओं को गर्म कपड़े, कम्बल व मिष्ठान इत्यादि भेंट स्वरूप दिए गए। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद् के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आदरणीय श्री सुरेश जैन जी व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माननीय विभाग संघचालक डॉ. सतीश मखीजा जी का सानिध्य व मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में केशवपुरम ज़िलाध्यक्ष श्री राजकुमार भाटिया, वरिष्ठ समाजसेवी श्री सुरेश गुप्ता, क्षेत्रीय निगम पार्षद श्रीमती गरिमा गुप्ता, दिल्ली प्रांत उत्तर के महासचिव श्री अरुण उदय गुप्ता, श्री प्रकाश चंद अग्रवाल, श्री अशोक अग्रवाल, श्री एस एन सिंघल जी, श्री हरीश बत्रा, मार्केट एसोसिएशन से श्री रमेश मेहता, श्री अमरजीत सिंह, श्री शिव मोहन मिगलानी, Indian navy से retired श्री अनिल नागपाल, ज़िला सचिव श्री रिंकु साहनी, शाखा अध्यक्ष डा सौरभ दहिया, श्री मनीष अग्रवाल, दीपक जी आदि क्षेत्र के अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री सुरेश जैन जी ने उपस्थित लोगों को न केवल राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित किया साथ ही आग्रह किया की देश को शिक्षित, सशक्त व् सुदृढ़ बनाने के समाज के प्रबुद्धजनों को उपेक्षितों के सहयोग व दिशावर्धन के लिए आगे आकर हाथ बढ़ाने की आवश्यकता है, जिससे समाज की अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी समर्थ बनाया जा सके। उन्होंने बताया की अपनी शाखाओं के माध्यम से भारत विकास परिषद् भविष्य में भी इसी प्रकार के कार्यक्रमों द्वारा समाज को जागरूक कर जनसेवा के क्षेत्र में अपना योगदान देता रहेगा।

बालिकाओं को गर्म कपड़े, कम्बल व मिष्ठान वितरण किया
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
Name - neearj Kumar Sisaudiya
Sbi a/c number (एसबीआई एकाउंट नंबर) : 30735286162
Branch - Tanakpur Uttarakhand
Ifsc code (आईएफएससी कोड) -SBIN0001872