यूपी

आरमो में 10 योजनाओं का विधायक ने किया शिलान्यास, कहा- बेरमो में विकास की एक नयी लकीर खींची जाएगी

Share now

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना
बेरमो अनुमंडल के उग्रवाद प्रभावित आरमो पंचायत में विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह ने साढे छह करोड़ की लागत से दस योजनाओं का शिलान्यास किया। शिलान्यास के बाद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक जयमंगल सिंह ने कहा कि बेरमो में विकास की एक नयी लकीर खींची जा रहीं है। विस क्षेत्र के हर इलाकों में विकास की विभिन्न योजनाओं को मूर्तरूप दिया जा रहा है। मेरी कोशिश रहेंगी कि विकास योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति पहुंचाने होगी। सड़क, पुल, पुलिया, पानी सहित अन्य विभागों का काम धरातल पर उतारा गया है। कहा कि हेमंत सरकार में जितने भी ग्रामीण सड़के है सबको मुख्य सड़कों से जोड़ने का योजना बनाया गया है। इसी योजना को लेकर आरमो पंचायत के विभिन्न गांव और टोले के दस सड़कों को मुख्य सड़क से जोड़ा जा रहा है। अरमो के लुकूबाद पीडब्लूडी सड़क से लुकूबाद संतोष भोगता के घर तक पीसीसी, गंड़के टोला के हथबजवा पीडब्लूडी सड़क से कोनार नदी पीसीसी पथ, हथबजवा से लेकर कुसूमटांड टोला तक पीसीसी पथ, खरहरिया बाजारटांड से हथबजवा तक पीसीसी पथ, खरहरिया टोला में पीसीसी पथ, आरमो शिव मंदिर से लेकर आरमो नदीधार तक पीसीसी पथ, गंड़के से लेकर कोनार नदी तक पीसीसी पथ, कोनार नदी से लेकर हथबजवा तक पीसीसी पथ सहित अरमो नदीधार से लेकर बुढ़गड़ा पीडब्लूडीई सड़क तक पथ निर्माण आदि सड़कों का शिलान्यास किया गया। पीसीसी सड़कों का अनुशंसा विधायक ने किया था। इसका जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) फंड से किया जाऐगा। इस मौके पर डुमरी विधायक प्रतिनिधि टेकलाल चौधरी, अरमो मुखिया मनीराम मांझी, जोगेंद्र उर्फ बाबूलाल गिरी, प्रमोद सिंह, सदन सिंह, रिंकु सिंह, बबलु सिंह, मंटु यादव, गोविंद यादव, धनेश्वर यादव, सावना किस्कू, रतनलाल यादव, कौशल यादव, उमेश मुर्मू, मोतीलाल बेसरा, यासमीन खातुन, करमचंद मुर्मू, सुरेंद्र सोरेन, सुरेश यादव, योद्वा बास्के, संजय गिरी सहित विभागीय अधिकारी के अलावे सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *