नगर में गुरुवार को एकतरफा प्यार में एक युवक ने बीए की छात्रा की सरेबाजार गला रेतकर हत्या कर दी। वहीं वारदात को अंजाम देकर आरोपी युवक ने खुद ही कोतवाली पहुंचकर सरेंडर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बागपत के झंकार गली निवासी नैन सिंह यमुना इंटर कालेज में क्लर्क के पद से सेवानिवृत्त हैं। उनकी 20 वर्षीय बेटी दीपा बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी। दीपा बाजार से सामान की खरीदारी करके वापस घर लौट रही थी। जब वह नगर की गुरुद्वारे वाली गली में पहुंची तो नगर के ही रहने वाले एक युवक रिंकू ने उसकी गर्दन समेत कई जगह चाक़ू से वार कर दिए। वह गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे बागपत सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहाँ उसकी मौत हो गई। वहीं आरोपी युवक ने खुद ही कोतवाली पहुंचकर सरेंडर कर दिया और पुलिस को घटना में प्रयुक्त चाक़ू सौंप दिया। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सीओ अनुज कुमार मिश्र ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। सीओ का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। मृतका के पिता नैन सिंह ने बताया कि युवक रिंकू ने 22 फरवरी को घर पर पहुंचकर धमकी दी थी कि दीपा की उसके साथ शादी नहीं की तो वह दीपा का कत्ल कर देगा।
Facebook Comments
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
Share nowविकास द्विवेदी, बहराइच बूब्लाक विशेश्वरगंज अंतर्गत ग्राम सभा जलालपुर में एक बार फिर कोटेदार द्वारा की जा रही भारी अनियमितता की शिकायत की गई है कोटेदार का कोई नया रवैया नहीं जब से इन् हे कोटा मिला है तब से आज तक प्रति यूनिट 1 किलो की कटौती की जा रही है. दुकान का […]
Share nowनीरज सिसौदिया, बरेली सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146 वी जयंती को समाजवादी पार्टी ने बड़ी ही धूमधाम से आई में हाल में मनाया मुख्य अतिथि के रूप में उत्कर्ष वर्मा पूर्व विधायक कार्यक्रम में रहे उन्होंने कहा कि आज सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शों पर चलते हुए समाजवादी पार्टी 2022 में सरकार […]
Share nowनीरज सिसौदिया, बरेली निजी कॉलोनाइजरों की अवैध कॉलोनियों को संरक्षण देने वाले और गरीबों के आशियानों को नियमों की अनदेखी कर उजाड़ने के लिए बेताब बरेली विकास प्राधिकरण के भ्रष्ट अधिकारियों का एक और काला कारनामा सामने आया है. इस बार मामला एक पूंजीपति से संबंधित है जिसके कारण अदालत के आदेश भी अधिकारी […]