यूपी

अधिवेशन के लिए सिकंदराबाद रवाना हुई डेलीगेट ‌स्पेशल ट्रेन

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
NFIR के 30 वें अधिवेशन सिकंदराबाद मैं शामिल होने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ (PRKS) इज़्ज़तनगर की टीम एक डेलिगेट स्पेशल ट्रेन 19 कोचों की जिसमें इज़्ज़तनगर कारखाना और डिविजन के लगफग 250 कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को लेकर 03/09/22 के सुबह लखनऊ से रवाना हुई.

अधिवेशन 5,6,7 सितंबर को सिकंदराबाद मैं हुआ जिसमें NFIR के महामंत्री डॉ.एम. राघवैय्या ने रेलवे के निजीकरण,निगमीकरण, रेलवे की संपतियों को बेचना,पदों का सरेंडर करना और NPS को देश की जनता के साथ बहुत बड़ी धोखाधड़ी करार दिया. विनोद राय महामंत्री/PRKS ने रेलवे के मान्यता प्राप्त यूनियन के चुनाव जल्दी से कराने नही तो रास्ते मैं उतरकर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी..इस अधिवेशन मैं शामिल होने के लिए गोरखपुर से ए.के.सिंह (संयुक्त महामंत्री) आर.पी.भट्ट,मनोज दिवेदी, देवेश सिंह,अंशुमल पाठक,दी के.चौधरी,वराणशी से रमेश मिश्रा (जोनल सेक्रेटरी/NFIR),सुनील कुमार (RKTA),इज़्ज़तनगर डिविजन से राजीव रंजन(उपाध्यक्ष),विनय चतुर्वेदी,कुमार जितेंद्र(अध्यक्ष),सतीश बघेल(मंडल मंत्री),रामसेवक,राकेश यादव(RKTA),राजगुरु, ओमप्रकाश,विष्णु,इज़्ज़तनगर कारखाना से भवेश कुमार(अध्यक्ष),पंकज भट्ट(मंडल मंत्री) अनिल गौतम,अनिल पुंडील, नरंजन,गौतम,ब्रजेश,डालचंद,सुदर्शन,सचिन,राशद, वेद प्रकाश, रघुवंशी, गजानंद,सुनील,रवि,एवं महिलाओं में नीता श्रीवास्तव, कौशल्या देवी आदि शामिल हुए। डेलिगेट स्पेशल ट्रेन 07/09/22 के रात मैं 11:00 बजे चलकर 09/09/22 को दोपहर में बरेली पहुुंचेगी। सफल अधिवेशन के लिए पंकज दत्त भट्ट ने सभी का आभार जताया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *