वाशिंगटन। अमेरिका में महात्मा गांधी की कई प्रतिमाएं तोड़ दी गई हैं. इससे वहां रहने वाले भारतीयों में रोष व्याप्त है. इसके विरोध में एनआरआई लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इसका आयोजन टाइम स्क्वायर पर किया गया. इसमें अमेरिका के ‘फेडरेशन ऑफ इंडियन अमेरिकन्स’ सहित कई संगठनों ने सहयोग किया है. प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी सरकार से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. बता दें कि न्यूयॉर्क सहित अमेरिका के कई शहरों में महात्मा गांधी की प्रतिमाएं तोड़ी गई हैं. न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल ने घृणा अपराधों और आतंकवाद के खिलाफ सतर्क रहने तथा सद्भाव और अहिंसा को अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया. जायसवाल ने 9/11 के पीड़ितों को श्रद्धांजलि भी दी. एफआईए के अध्यक्ष केनी देसाई ने कहा कि इस मुद्दे को संबंधित अधिकारियों के ध्यान में लाने के लिए शांतिपूर्ण मार्च से बेहतर कुछ नहीं है. राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका के प्रमुख प्रेम भंडारी ने कहा कि महात्मा गांधी के मूल्यों से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है.

अमेरिका में तोड़ी गई महात्मा गांधी की प्रतिमा, विरोध में प्रदर्शन




