उत्तराखंड के चंपावत जिले में उपजिलाधिकारी, सदर अनिल चन्याल लापता हो गए हैं। कोतवाली चंपावत में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस, एसओजी और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की तीन टीमें चन्याल की खोज में जुट गई हैं। उधर कुमाऊं के आयुक्त दीपक रावत ने मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी नरेंद्र भंडारी को सर्विलांस और सीसीटीवी सहित अन्य माध्यमों से उपजिलाधिकारी की तलाश के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने बताया कि उपजिलाधिकारी, सदर के साथ सुरक्षा ड्यूटी में तैनात होमगार्ड रमेश राम ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि शनिवार शाम उपजिलाधिकारी ने उनसे और वाहन चालक को जाने के लिए और सोमवार को आने को कहा था। उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मी जब सुबह उनके घर पहुंचा तो उसे ताला लगा मिला, मोबाइल फोन से संपर्क करने पर वह भी बंद मिला। इस पर उसने इसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारी को दी। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में जब चन्याल के आवास का ताला तोड़ा गया तो वहां सब कुछ सामान्य था अलबत्ता उनका फोन मेज पर रखा था और उसके साथ एक पर्ची थी जिसपर लिखा था कि इसे जिलाधिकारी के यहां जमा करा देना। इसके बाद सुरक्षा कर्मी की ओर से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गयी। सूत्रों के अनुसार, उपजिलाधिकारी पिछले कुछ दिनो से तनाव में थे और 15 दिन के अवकाश पर जाना चाहते थे, लेकिन दैवीय आपदा के चलते पर् प्रदेश में अवकाश लेने पर रोक लगी थी। पिथौरागढ के गंगोलीहाट तहसील के रहने वाले चन्याल का परिवार कुछ वर्षों से हल्द्वानी में रह रहा है। उनके परिजनों और रिश्तेदारों से भी पुलिस और प्रशासन ने संपर्क किया, लेकिन उनसे भी उनका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
Facebook Comments
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
Share nowराजेंद्र भंडारी, टनकपुर आज युवा कांग्रेस के जिला प्रवक्ता वैश्रव गोयल ने कार्यकर्ताओं के साथ नगर पालिका टनकपुर की नीतियों के खिलाफ ज्ञापन दिया।जो उपजिलाधिकारी के नाम था पर उनकी अनुपस्थिति में प्रसासनिक अधिकारी को ज्ञापन सोपा जिसमे उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार हजारों करोड़ फूंक कर लोगों को संक्रमण एवं विभिन्न रोगों […]
Share nowराजेंद्र भंडारी, टनकपुर आज टनकपुर के ठाकुर श्याम सिंह रावत राजकीय इंटर कालेज का दल हल्द्वानी रानीबाग रवाना कोर के अधिकारी कैप्टन एल डी तिवारी ने बताया कि 78 uk बटालियन के ट्रेनिंग कैम्प में इन कैडेट्स को ले जाया जा रहा है. जहाँ पर दस दिवसीय प्रशिक्षण में इनको फायरिंग ओर अन्य सैन्य […]
Share nowराजेंद्र भंडारी, टनकपुर आज माँ पूर्णा गिरी के उपजिलाधिकारी अनिल कुमार गर्व्याल और तहसीलदार पंत ने सारदा नदी से हो रहे भू कटाव की शिकायत को खेतखेरा में जाकर ही देखा और इनके साथ दैवीय आपदा प्रभारी सिचाई विभाग के एई भी साथ थे ततपश्चात इनके द्वारा माननीय जिलाधिकारी को इसकी जानकारी दी गई […]