उत्तराखंड

अबकी बार आर या पार, मां पूर्णागिरी विकास संघर्ष समिति की बैठक संपन्न 

Share now

राजेंद्र भंडारी, टनकपुर 

अबकी बार आर ओर पार इसी स्लोगन के साथ समिति की बैठक खत्म हुई आपको बताते चले मा पूर्णागिरी को ट्रस्ट बनाने की मांग काफी पुरानी है पर सरकार की हिला हवाली ओर बोट बैंक की राजनीति से यह कभी पूरी नही हो सकी उत्तराखंड बने 18 साल हो गए पर जनप्रतिनिधियों की दोगली चालो से कभी भी धर्म प्रेमी जनता का भला न हुआ उल्टे मेला शुल्क आदि नामों से जनता की जेब काटी गई लेकिन अब टनकपुर की जनता ने अबकी बार आर पार के स्लोगन के साथ एक समिति बनाई है जिसके अध्यक्ष केदार सामन्त लिम्का बुक के rti कार्यकर्ता हैं आज उनकी अगुवाई में समिति की एक बैठक सिचाई विभाग के गेस्ट हाउस में हुई जिसका संचालन भीम रजवार पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा ने किया जिसमें आगे की रणनीति बनाई गई और कौर कमेटी का गठन किया गया.

साथ ही निर्णय लिया गया कि अन्य संगठनों व्यापार मंडल,लायन्स क्लब आदि से समर्थन मांगा जाएगा और सरकार के न सुनने पर कोर्ट भी एक विकल्प होगा क्योंकि हाईकोर्ट नैनीताल पूर्व में ही राज्य के मंदिरों को सरकार के हाथों में लेने का निर्णय दे चुका है बैठक में गिरीश वर्मा,अनिल कुमार ,श्याम कुमार, कृष्ण श्रीवास्तव, कमल पंत,मदन कुमार,नवीन बिष्ट,मुकेश साहू,प्रभु प्रजापति,राजू रजवार आदि थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *