उत्तराखंड

निकाय चुनावों के लिये जिलाधिकारी ने नामित किये निर्वाचन अधिकारी

Share now

राजेंद्र भंडारी, टनकपुर 

जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निकाय) एसएन पाण्डे ने नागर स्थानीय निकायों के सामान्य निर्वाचन-2018 को सुचारू रूप से संपादित किये जाने हेतु निर्वाचन व सहायक निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है।
उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद टनकपुर के अध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु रिटर्निग अफसर के रूप में उप जिलाधिकारी टनकपुर अनिल गर्ब्याल, तथा सहायक अभियंता सिंचाई लोहाघाट दीप चन्द्र कांडपाल सहायक रिटर्निग फसर नियुक्त किए गए हैं।

नगर पालिका परिषद टनकपुर के वार्ड सदस्यों के निर्वाचन हेतु प्रबंधक, वन विकास निगम टनकपुर भार्गव आचार्य एवं सहायक के रूप में श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीनाक्षी भट्ट नामित किए गए हैं। नगर पालिका परिषद चम्पावत में अध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु उप जिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा रिटर्निग आफीसर तथा सहायक अभियंता लघु सिंचाई विमल कुमार सूॅठा सहायक रिटर्निग आफीसर नियुक्त किए गए हैं। नगर पालिका परिषद चम्पावत के वार्ड सदस्यों के निर्वाचन हेतु हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश बृजवाल एवं सहायक निदेशक, डेरी, नरेन्द्र सिंह डुंगरियाल नामित किए गए हैं।
नगर पंचायत लोहाघाट में अध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु उप जिलाधिकारी आरसी गौतम रिटर्निग आफीसर तथा कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी राजेन्द्र उप्रेती को सहायक रिटर्निग आफीसर नियुक्त किया गया है। नगर पंचायत लोहाघाट के वार्ड सदस्यों के निर्वाचन हेतु खंड शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र शाह तथा सहायक के रूप में प्रवक्ता डायट, अवनीश कुमार शर्मा नामित किए गए हैं। नगर पंचायत बनबसा में अध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु सहायक अभियंता सिंचाई उपखंड टनकपुर, आरएस यादव रिटर्निग आफीसर तथा पशु चिकित्सा अधिकारी डा.कुमार सुबोध रंजन सहायक रिटर्निग आफीसर नियुक्त किए गए हैं। नगर पंचायत बनबसा के वार्ड सदस्यों के निर्वाचन हेतु बाल विकास परियोजना अधिकारी निर्मल बसेड़ा तथा सहायक के रूप में सहायक अभियंता नलकूप खण्ड टनकपुर कविन्द्र पन्त को नामित किया गया है।
उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद टनकपुर में नामांकन स्थल तहसील परिसर पूर्णागिरि (टनकपुर) में स्थापित उप जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष और मतगणना स्थल राजकीय बालिका इंटर कालेज टनकपुर कक्ष संख्या-2 बनाया गया है। नगर पालिका परिषद चम्पावत में नामांकन स्थल तहसील कार्यालय सभागार एवं मतगणना स्थल वन पंचायत भवन गोरलचौड़ बनाया गया है। नगर पंचायत लोहाघाट में नामांकन स्थल तहसील परिसर में स्थित तहसीलदार न्यायालय कक्ष तथा मतगणना स्थल वन पंचायत भवन तहसील परिसर लोहाघाट एवं नगर पंचायत बनबसा में नामांकन स्थल तहसील परिसर पूर्णागिरि (टनकपुर) में स्थापित उप जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष और मतगणना स्थल राजकीय बालिका इण्टर कालेज टनकपुर कक्ष संख्या-2 बनाये गये है.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *