उत्तराखंड

कार खाई में गिरी , चीड़ के पेड़ ने बचा ली जिंदगी

Share now

दीपक शर्मा ,लोहाघाट
चम्पावत के विकास खण्ड पाटी – से पाँच किलोमीटर दूर लोहाघाट की ओर किम्वाड़ी धार नामक स्थान पर रविवार सुबह 9 बजे सड़क से 10 मीटर नीचे एक अज्ञात कार चीड़ के पेड़ के सहारे अटकी मिली , खबर व फ़ोटो विश्वसनीय सूत्रों से लोहाघाट की ओर जा रहे पाटी निवासी प्रमोद गहतोड़ी ने इण्डिया टाइम24 कार्यालय लोहाघाट को दी .

कार्यालय से तुरंत सूचना थाना पाटी को दी औऱ आनन – फानन में थानाध्यक्ष पाटी ने पुलिस टीम को मौके पर भेजा , मौके पर पहुँची पुलिस टीम को घटनास्थल पर कोई भी ब्यक्ति मौजूद नहीं मिला और ना ही गाड़ी पर नंबर प्लेट , दोपहर तक पुलिस टीम को वाहन स्वामी की जानकारी जुटाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी औऱ पता चला कि शनिवार रात्रि लगभग 9 बजे कार चालक सुभाष निवासी नरियाल गाँव ( चम्पावत ) अपने परिवार के साथ पाटी से नरियाल गाँव की ओर जा रहे थे , पाँच किलोमीटर की दूरी तय करते ही कार अनियंत्रित हो गयी औऱ गहरी खाई की ओर मुड़ गयी, कार सड़क से 10 मीटर नीचे जाते ही चीड़ के पेड़ में अटक गयी , बच्चों को मामूली चोटें आई औऱ बड़ा हादसा होने से बच गया , उसी वक्त पूरा परिवार दूसरे वाहन से अपने घर की और चले गये थे औऱ लोगों के लिये व पुलिस टीम के लिए अनेकों सवाल के साथ छोड़ गये थे !

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *