यूपी

बेसिक शिक्षा समिति के विस्तार हेतु बैठकों का सतत् आयोजन जारी रहेगा : भूपेन्द्र शर्मा

Share now

बरेली। मान्यता प्राप्त स्कूलों के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश की शाखा पीलीभीत की बैठक केजी एन पब्लिक स्कूल विकास क्षेत्र अमरिया जनपद पीलीभीत में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रभारी भूपेंद्र कुमार शर्मा ने की बैठक का कुशल संचालन अमरिया विकास क्षेत्र प्रभारी मोहम्मद तौफीकअहमद ने किया। बैठक में ज़िला संरक्षक श्री राम गोपाल वर्मा,मरौरी विo क्षo प्रभारीगोकुल प्रसाद मौर्य, सुभाष चंद्र, कृष्ण लाल मौर्य, श्याम बिहारी मौर्य, यज्ञ दीप, किशोर आदि ने समिति के विस्तार हेतु तन मन धन से सभी से कार्य करने का सुझाव दिया बैठक में चंद्रसेन, गौरव कुमार ,हरिशंकर, सलीम मियां, किशोर मिस्त्री,जगदेव मौर्य, कामता प्रसाद मौर्य, मोहम्मद तौफीक,एके वाला, प्रशांत हलदर, एस सी शर्मा, अमित मिश्रा, सेवाराम, राधा, राजेश्वरी, रीना, आफरीन, नाहिद, खान समीना खान,सुभाष चंद्र, संजय सरदार, समीरूद्दीन, किशनलाल,श्याम बिहारी, भूपेंद्र कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे समिति का विस्तार शीघ्र हो इस निमित्त अगली बैठक का प्रस्ताव पंचशील जूनियर हाई स्कूल माधोपुर में 24/9/ 2022 का प्रस्ताव रखा गया जिसका सभी सदस्यों ने एक सुर में समर्थन किया समिति 5 सितंबर से 25 सितंबर तक शिक्षक दिवस से लेकर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती दिवस तक शिक्षा उत्थान अभियान चला रही हैं इस निमित्त आज बैठक में उपस्थित सभी शिक्षकों को लेखनी देकर सम्मानित किया गया।अंत में श्री सेवाराम जी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त कर बैठक विसर्जित की ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *