संतकबीरनगर (उप्र)। संतकबीरनगर जिले में खलीलाबाद थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में कथित रूप से एक पेड़ पर दो नाबालिग प्रेमियों के शव लटके मिले हैं। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक (खलीलाबाद) अंशुमान मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को पेड़ पर लटके दो नाबालिग प्रेमियों के शवों को पुलिस ने नीचे उतारा। मिश्रा ने कहा कि मृतकों की पहचान गोरखपुर जिले के निवासी अंशु गोंड (17) और रामपुर गांव की आंचल (14) के रूप में हुई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि अब तक दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.

दो नाबालिग प्रेमियों की हत्या कर पेड़ से लटका दिए शव




