नीरज सिसौदिया, रांची
वरिष्ठ पत्रकार आनंद सिंह ने कहा है कि पत्रकारिता विचारों के आधार पर नहीं बल्कि तथ्यों के आधार पर होनी चाहिए। चुंकि हाल के दिनों में पत्रकारिता में विचार प्रधान खबरें ज्यादा आ रही हैँ, लिहाजा आज के दौर और पुराने दौर की पत्रकारिता को रेखांकित करने के लिए इस पुस्तक को लिखने की प्रेरणा मिली।
वह् रविवार को अपनी पुस्तक वो दौर, ये दौर के लोकार्पण के मौके पर बोल रहे थे। पुस्तक का लोकार्पण आनंद सिंह के पिता प्रोफेसर देवेंद्र सिंह और अग्रज ब्रजेन्द्र सिंह ने किया।
इस अवसर पर दुर्गावती सहाय, रेखा पाण्डेय, अर्चना सिंह, विमल, अनुराग सिंह, राजीव शुक्ला उर्फ़ पिंटू शुक्ला, राकेश सहाय, पंकज सहाय आदि मौजूद रहे।