रांची। भारतीय जनतंत्र मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष, धर्मेंन्द्र तिवारी ने आज मोरहाबादी अवस्थित महात्मा गांधी स्मारक में जाकर महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूज्य महात्मा गांधी और उनके विचार सदियों तक भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में प्रासंगिक बने रहेंगे।

उन्होंने कहा कि बापू की सत्य के प्रति आग्रह एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता को हमें आत्मसात करने की आवश्यकता है। उनके दिखाये मार्गों पर चलकर ही हम एक आदर्श समाज, एक आदर्श राष्ट्र की परिकल्पना को पूरी कर सकते है। बापू के प्रति यही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
श्री तिवारी के साथ अभिषेक चौबे, मिथिलेश कुमार, मुकेश पाण्डेय, संतोष श्रीवास्तव, शिवानी लता, मनोज सिंह सहित अनेक कार्यकताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किये।