मनोरंजन

मां की ममता : आठ दिन से बेटे की लाश के साथ रहती मिली 82 वर्षीय महिला

Share now

अगरतला। त्रिपुरा की राजधानी अगरतला के एक मकान में 82 वर्षीय एक महिला आठ दिनों से अपने मृत बेटे के शव साथ रह रही थी। महिला लकवाग्रस्त है और बिस्तर पर थी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। घटना शहर के शिवनगर इलाके की है। पारिवारिक विवाद के कारण लगभग तीन साल पहले महिला की बहू के घर छोड़ने के बाद कल्याणी एस. चौधरी अपने बेटे सुधीर (54) के साथ रहती थीं। जब पड़ोसियों को घर से दुर्गंध आने लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। महारागंग बाजार पुलिस चौकी के प्रभारी अधिकारी मृणाल पॉल ने कहा, “हम अपराह्न 3 बजे एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में अंदर घुसे और उस व्यक्ति का शव बिस्तर पर पाया।” उन्होंने बताया कि लकवे से पीड़ित महिला को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। उन्होंने कहा कि वह घर के दूसरे कमरे में रह रही थीं। पॉल ने बताया कि जिस कमरे में शव मिला, वहां से शराब की कई खाली बोतलें बरामद की गईं। पॉल ने कहा, ‘‘शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं था। हमें संदेह है कि अपने वैवाहिक विवाद के कारण मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति की अत्यधिक शराब पीने से मृत्यु हो गई। हमने मामले की जांच शुरू कर दी है।”

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *