देश

टीचर को नहीं मिल रहा था मोबाइल तो सरकारी स्कूल की छात्राओं के कपड़े उतरवाकर ली तलाशी

Share now

इंदौर (मध्यप्रदेश)। इंदौर के एक सरकारी विद्यालय में शुक्रवार को कक्षा में मोबाइल फोन की घंटी बजने पर इस उपकरण को ढूंढने के लिए छात्राओं के कथित तौर पर कपड़े उतरवाकर तलाशी लिए जाने से आक्रोशित पालकों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मल्हारगंज पुलिस थाने में पालकों की ओर से दर्ज शिकायत में कहा गया कि बड़ा गणपति क्षेत्र के शासकीय शारदा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की एक कक्षा में मोबाइल फोन की घंटी बजने पर एक शिक्षिका ने इस उपकरण को ढूंढने के लिए छात्राओं को शौचालय में ले जाकर कथित तौर पर उनके कपड़े उतरवाए और उनकी तलाशी ली। उन्होंने बताया कि शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि तलाशी के दौरान छात्राओं के साथ मारपीट की गई। अधिकारी ने बताया कि शिकायत में संबंधित शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने की मांग की गई है। मल्हारगंज पुलिस थाने के उप निरीक्षक एम. धुर्वे ने बताया कि शिकायत पर जांच की जा रही है और जांच में मिलने वाले तथ्यों के आधार पर उचित कानूनी कदम उठाए जाएंगे। शासकीय शारदा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की एक पीड़ित छात्रा ने बताया, ‘‘कक्षा में मोबाइल फोन की घंटी बजने पर विद्यालय की एक शिक्षिका ने मुझ पर संदेह जताया। जब मैंने अपने पास कोई मोबाइल फोन होने से मना किया, तो वह मुझे शौचालय में ले गईं और उन्होंने मुझसे कपड़े उतारने को कहा।” छात्रा ने आरोप लगाया कि शिक्षिका ने शौचालय में उसके कपड़े उतरवाने के बाद उसे धमकी भी दी कि अगर उसने मोबाइल फोन के बारे में उन्हें सच नहीं बताया, तो वह उसका वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर प्रसारित कर देंगी। इस घटना को लेकर पालकों के आक्रोश जताए जाने के बाद शासकीय शारदा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य सीमा जैन ने कहा कि मामले की जांच करके उचित कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘कक्षा में एक छात्रा के पास मोबाइल पाया गया था और हमने उसके पालकों को बुलाकर इस बारे में जानकारी दी थी।”

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *