देश

खामोशी से मंजिल की ओर कदम बढ़ा रहे डॉ. अनीस बेग, मरीजों के साथ ही कर रहे चुनावी सियासत का भी इलाज, पढ़ें विधानसभा चुनाव के लिए इस बार क्या है उनका सीक्रेट प्लान?

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
पुरानी कहावत है- मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे। बरेली शहर के जाने-माने बाल रोग विशेषज्ञ और समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेताओं में शुमार डॉ. अनीस बेग इन दिनों इसी पर अमल करते नजर आ रहे हैं। डॉक्टर साहब अपने नए हॉस्पिटल में मरीजों के साथ ही चुनावी सियासत का भी इलाज करने में लगे हैं ताकि इस बार उनके विधानसभा के टिकट की राह में कोई रोड़ा न बन पाए। उन्होंने 2027 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं।
बता दें कि कुछ समय पहले तक अनीस बेग शहर विधानसभा क्षेत्र में बेग हॉस्पिटल के नाम से अपना अस्पताल संचालित कर रहे थे। लगभग एक साल पहले उन्होंने कैंट विधानसभा क्षेत्र में मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के नाम से अपना नया अस्पताल बना लिया है। वह कैंट विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने अभी से मुलाकातों का सिलसिला तेज कर दिया है। डॉक्टर साहब गोपनीय रणनीति अपना रहे हैं। वह न तो किसी मोहल्ले में जा रहे हैं और न ही बड़े समारोह का आयोजन कर अपनी दावेदारी का शोर मचा रहे हैं। वह सिर्फ अपने अस्पताल में स्थानीय नेताओं से मुलाकात करते हैं। चाय पर चर्चा करते हैं और गरीब-बेबस लोगों को मुफ्त इलाज दे रहे हैं। मानवता का यह काम डॉक्टर बेग शुरू से ही करते आ रहे हैं। यही वजह है कि वह लोगों के बीच, खास तौर पर गरीब गुरबे के दिलों में अपनी एक खास जगह बना चुके हैं।
पिछले चुनावों में भी डॉक्टर अनीस बेग कैंट विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट के प्रमुख दावेदारों में शुमार थे। पार्टी सुप्रीमो उन्हें टिकट देने को भी तैयार थे लेकिन अपने बड़े भाई सुल्तान बेग के लिए उन्होंने अपनी सीट कुर्बान कर दी। सुल्तान बेग भी चुनाव नहीं जीत पाए और अनीस बेग का इंतजार भी पांच साल के लिए बढ़ गया। साफ सुथरी छवि वाले अनीस बेग को इस बार पार्टी से काफी उम्मीदें हैं।
सूत्र बताते हैं कि इस बार सुल्तान बेग खुद भी मीरगंज से चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं हैं। वह भोजीपुरा से तैयारी कर रहे हैं। भोजीपुरा से मौजूदा विधायक शहजिल इस्लाम का टिकट कटने की फिलहाल कोई संभावना नहीं नजर आती। अखिलेश यादव पहले ही कह चुके हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में बरेली के सीटिंग विधायकों का टिकट नहीं काटा जाएगा। ऐसे में अनीस बेग की संभावनाएं कुछ बेहतर प्रतीत होती हैं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *