नीरज सिसौदिया, बरेली
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर शुरू की गई पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) की मुहिम को बरेली में आगे बढ़ाने के काम को डॉक्टर अनीस बेग बेहद खूबसूरती के साथ अंजाम दे रहे हैं। इस दिशा में अपना पहला कदम उन्होंने स्व. कांशीराम की पुण्यतिथि पर बरेली में एक विशेष आयोजन के साथ आगे बढ़ाया। श्रद्धांजलि सभा के तौर पर आयोजित इस कार्यक्रम में बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के दलित समाज के प्रतिनिधि तो शामिल हुए ही, अल्पसंख्यकों और पिछड़ों ने भी शिरकत कर एकजुटता का संदेश दिया। समाजवादी पार्टी बाबा साहेब आंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम का हिस्सा बने जबकि पार्टी कार्यकर्ता जितेंद्र मुंडे, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, जिला अध्यक्ष शिवचरन कश्यप, फरीदपुर से पूर्व विधायक विजयपाल सिंह, समाजवादी पार्टी बाबा साहेब आंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव रणवीर सिंह, महिला नेत्री स्मिता यादव, भारती चौहान सहित दलित समाज से जुड़े जिले भर के प्रतिनिधि भी कांशीराम को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।

पिछले विधानसभा चुनाव के बाद बरेली महानगर में, खास तौर पर कैंट विधानसभा सीट पर अपनी तरह का यह पहला ऐसा दलित समाज के मसीहा कांशीराम से जुड़ा कार्यक्रम था जिसमें स्थानीय स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के नेताओं का जुटान हुआ। समारोह के मंच पर आसीन ये नेता पीडीए की परिकल्पना को साकार रूप देते नजर आए। इस समारोह की सफलता ने यह भी साबित कर दिया कि स्व. कांशीराम भले ही बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक रहे हों लेकिन वह सिर्फ बसपा की जागीर नहीं हैं। कांशीराम की विचारधारा पूरे दलित समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है और वर्तमान में समाजवादी पार्टी उस विचारधारा को आगे बढ़ाने में सबसे अहम भूमिका निभा रही है। यह कहना तनिक भी अतिशयोक्ति नहीं होगा कि बसपा के कांशीराम अब समाजवादियों के बीच अहम स्थान हासिल कर चुके हैं।
इस अवसर पर बाबा साहेब आंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने कहा कि स्व. कांशीराम ने दलित समाज के उत्थान का जो सपना देखा था उसे पूरा करने का काम समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के नेतृत्व में पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता कर रहा है।
निश्चित तौर पर कांशीराम की पुण्यतिथि पर एक मंच पर पीडीए की मौजूदगी दलित समाज के लिए एक बड़े सम्मान का अहसास करा रही थी।

इस कार्यक्रम के बहाने वरिष्ठ सपा नेता डॉ. अनीस बेग ने एक तीर से तीन निशाने साधे हैं। पहला एक मंच सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की मुहिम को आगे बढ़ाना, दूसरा दलित समाज को सम्मान दिलाकर उनके दिलों में एक खास जगह बनाना और तीसरा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बरेली कैंट विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी को और अधिक मजबूती प्रदान करना।
