यूपी

सोशल मीडिया की वजह से छात्र अपने लक्ष्य से न भटके – स्वामी चिद्रूपानंद महाराज

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली

युवाओं में लगातार बढ़ रहे मानसिक तनाव से मुक्त होने के लिए जीवन में एक नई ऊर्जा का प्रकाश फ़ैलाने के लिए अपनी सारी परेशानियों से मुक्ति पाना बहुत ज़रूरी है। आज के युवा की सबसे बड़े अवसाद की जड़ है सोशल मीडिया प्लेटफार्म। इस तकनीकी का जितना जयादा इस्तेमाल करोगे यह आपके जीवन में अस्थिरता पैदा कर देगी. इनवर्टिस यूनिवर्सिटी के मुख्य ऑडिटोरियम में बोलते हुए चिन्मया मिशन नोएडा पधारे आचार्य स्वामी चिद्रूपानंद महाराज ने ‘आज के युवाओं के सामने चुनौतियां’ विषय पर बोलते हुए ये बाते कही। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं बरेली मेयर डॉ. उमेश गौतम और कार्यकारी निदेशक पार्थ गौतम के निर्देशन में हुआ। इस अवसर पर बोलते हुए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि यह बड़े सौभाग्य की बात है कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी आचार्य स्वामी चिद्रूपानंद महाराज के संबोधन से बहुत कुछ सीखेंगे और उन्हें अपने जीवन में उतारने का प्रयास करेंगे।

आचार्य स्वामी चिद्रूपानंद महाराज ने विद्यार्थी से आगे कहा कि जीवन में हमेशा अपने लक्ष्य पर केंद्रित होकर अच्छा काम करने का प्रयास करें। साथ ही उन्होंने कहा आज के युवाओं को शायद यह नहीं पता कि कॉलेज लाइफ एकेडमिक नॉलेज ही नहीं बल्कि जीवन में बहुत से अनुभव करना सिखाती हैं। स्वामी चिद्रूपानंद महाराज ने छात्रों को प्रेरक वीडियो दिखाकर समझाया कि डिप्रेशन से दूर रहकर छात्र कैसे अपने जीवन में खुश रह सकते है। उन्होंने छात्रों को भारतीय प्राचीन संस्कृति पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को अध्यात्म की ओर ले जाने के लिए प्ररित किया।

कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वाईडीएस आर्या ने कहा कि गुरु जी का यह उद्बोधन छात्रों के लिए बहुत प्रेरक रहा। आशा है छात्र गुरु जी के बताए हुए मार्ग को ज़रूर अपनाएंगे और वे अपने लक्ष्य में जरूर में सफल होंगे। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव संतोष कुमार, इंजीनियरिंग डीन प्रोफेसर आरके शुक्ला, मैनेजमेंट डीन प्रोफेसर मनीष गुप्ता, डीन जर्नलिज़्म डॉ राजेश शर्मा ,एप्लाइड साइंस एंड ह्यूमैनिटीज डीन प्रोफेसर पीपी सिंह सभी विभागाध्यक्ष, एवं सहायक प्राध्यापक सहित सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम को कराने में विश्वविद्यालय अभिरुचि क्लब का भरपूर योगदान रहा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *