नीरज सिसौदिया, बरेली
बरेली जिले के जाने माने चाइल्ड स्पेशियलिस्ट डॉक्टर अनीस बेग और गायनकोलॉजिस्ट डॉ. फहमी खान बरेली शहर के लोगों के लिए दीपावली का स्पेशल गिफ्ट लेकर आए हैं। इसमेें बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखा गया है। साथ ही युवाओं के लिए भी एक खास ऑफर है। लेकिन यह गिफ्ट पाने के लिए आपको रोटरी क्लब की ओर से आयोजित दीपावली मेले में स्टॉल नंबर-7 पर आना होगा। यहां आपको एक ही कैंप में ‘स्पेशल-12’ मिल जाएंगे यानि एक ही जगह पर आपके लिए एक साथ 12 मेडिकल डिपार्टमेंट के स्पेशियलिस्ट डॉक्टरों की सुविधा मिल जाएगी जो आपके स्वास्थ्य से जुड़े हर सवाल का जवाब देंगे।

बरेली के सैटेलाइट बस अड्डे के पास स्थित मैक्स लाइफ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एंड फहमी आईवीएफ सेंटर की डायरेक्टर और डॉ. अनीस बेग की पत्नी डॉ. फहमी खान ने तीन दिवसीय दीपावली मेले में मैक्स लाइफ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के एक कैंप का उद्घाटन शुक्रवार को रिबन काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि अस्पताल की ओर से स्टॉल नंबर 7 पर यह कैंप आयोजित किया जा रहा है जिसमें बच्चों के लिए मुफ्त गेम्स की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही बुजुर्गों के लिए फ्री ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर की जांच की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि अस्पताल का मकसद लोगों को स्वस्थ्य दीपावली के प्रति जागरूक करना है। हम यहां पर एक कूपन भी दे रहे हैं। जो भी इस कूपन को लेकर हमारे हॉस्पिटल में आएगा उसे ओपीडी में फीस में 50% डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा कैंप में आने वाले हर व्यक्ति को स्वास्थ्य और बीमारियों से संबंधित पूरी जानकारी दी जाएगी। अगर किसी के मन में किसी बीमारी को लेकर कोई सवाल है तो वह कैंप में आकर हमारी टीम से पूछ सकता है। हम चाहते हैं कि दीपावली का यह मौका है और इस मौके को लोग पूरी तरह एन्ज्वाय करें और स्वस्थ भी रहें। उनकी दीपावली सेहतमंद दीपावली हो।
