यूपी

कायस्थ एकता के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर समाज के प्रत्याशी का समर्थन करें

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली

कायस्थ चेतना मंच के संरक्षक राजेन विद्यार्थी के प्रयास से महानगर में कार्यरत अधिकांश कायस्थ सभाएं आज सुशीला ग्रीश इंटर कॉलेज में एक मंच पर एकत्र हुईं जिसमे कायस्थ सभा के पदाधिकारियों ने कायस्थ एकता पर जोर दिया। साथ ही अपने कार्यक्रम संगठित होकर एक साथ करने की भी बात कही। कायस्थ समाज के लोगों द्वारा इस बात पर भी सहमति जताई गई कि समाज की एकता के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जो भी कायस्थ प्रत्याशी मैदान में आये उसका सभी कायस्थ संगठन समर्थन करें। कायस्थ समाज एकता संगोष्ठी बरेली शहर विधायक डॉ अरुण सक्सेना की अध्यक्षता में सुशीला गिरीश स्कूल में हुई। सबसे पहले स्कूल में स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर बरेली शहर विधायक डॉ अरुण कुमार सक्सेना, कायस्थ चेतना मंच के संरक्षक राजन विद्यार्थी, अध्यक्ष संजय सक्सेना , उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष और कायस्थ चेतना मंच के संरक्षक डॉ पवन सक्सेना, अ.भा.का.महा. के अध्यक्ष वेद प्रकाश सक्सेना, कायस्थ चेतना मंच के उपाध्यक्ष निर्भय सक्सेना, मीडिया प्रभारी मुकेश सक्सेना, अभय भटनागर, अनिलेश सक्सेना, योगेश सक्सेना इत्यादि ने माल्यार्पण किया गया। बाद में हुई संगोष्ठी में सी ए राजेन विद्यार्थी ने लाल बहादुर शास्त्री के कार्यो को विस्तार से बताया। उपजा प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना ने उनके त्याग के बारे में बताया कि कैसे उन्होंने रेल मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया जबकि आज लोग ज़िम्मेदारी लेने से डरते हैं। अध्यक्ष संजय सक्सेना ने बताया कि लाल बहादुर शास्त्री जी का नारा जय जवान जय किसान आज भी प्रचलित है। वरिष्ठ पत्रकार निर्भय सक्सेना जी ने बताया देश की माली हालत ठीक न होते हुए भी 1965 में पाकिस्तान से युद्व जीता। उन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कायस्थ समाज की एकता पर जोर दिया। साथ ही कहा कि समाज का कोई भी प्रत्याशी किसी भी दल से चुनाव लड़े सभी उसकी मदद करें ताकि हर हाल में कायस्थ समाज की भागीदारी बनी रहे।

योगेश सक्सेना, बीएड प्रकाश कातिब ने भी समाज की एकता पर नार दिया । कायस्थ चेतना मंच के महासचिव अमित सक्सेना ने कहा समाज की एकता हमेशा बनी रहनी चाहिए। चित्रांश महासभा के अध्यक्ष राकेश सक्सेना ने भी समाज को एकजुट होने पर जोर दिया। मंगलेश सक्सेना ने भी अपनी बात कही । अन्त में बरेली शहर विधायक डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने अध्यक्षीय भाषण में सभी से कायस्थ एकता बनाने की अपील की और कहा कि मैं विधायक भी समाज की कड़ी मेहनत की बदौलत ही हूँ। आज बरेली में विधायक के अलावा 11 पार्षद भी हैं। संगोष्ठी में चित्रांश महासभा अध्यक्ष श्री राकेश सक्सेना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश सक्सेना, अविनाश सक्सेना, श्यामदीप सक्सेना, उन्मुक्त संभव शील, योगेश सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *