यूपी

पांच दिन से 70 प्लस उम्र वालों के आयुष्मान कार्ड बनवा रहे, साथ ही हाउस टैक्स के फॉर्म भी भर रहे राजेश अग्रवाल, दूसरे वार्डों से भी पुहंच रहे लोग, जब तक लोग आएंगे तब तक लगेगा कैंप

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
शहर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी और वरिष्ठ पार्षद राजेश अग्रवाल पिछले पांच दिनों से 70 वर्ष से अधिक की उम्र वाले लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवा रहे हैं। इसमें रामपुर गार्डन के अलावा पुराना शहर और बिहारीपुर तक के लोग पहुंचने लगे हैं। पहले सिर्फ दो दिवसीय कैंप लगाने की ही योजना थी लेकिन जिस तरह से कैंप में लगातार लोगों की भीड़ उमड़ रही है उसे देखते हुए इसे  और बढ़ा दिया गया। अब राजेश अग्रवाल ने यह ऐलान किया है कि जब तक जनता कार्ड बनवाने आती रहेगी तब तक लगातार कैंप का आयोजन किया जाएगा।
राजेश अग्रवाल ने बताया कि 13 नवंबर को रामपुर बाग स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए 70 प्लस उम्र के लोग सुबह से ही पहुंचने लगे थे। रामपुर गार्डन के अतिरिक्त पुराने शहर, बिहारीपुर और अन्य स्थानों से भी लोग यहां कार्ड बनवाने आए। लगभग 167 लोगों ने कैंप में रजिस्ट्रेशन कराया और 129 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं।
पार्षद राजेश अग्रवाल ने बताया कि कार्ड बनवाने को लेकर अमीर से लेकर गरीब तक सभी लोगों में उत्साह था।
राजेश अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने कार्ड बनवाने के लिए व्यक्तिगत खर्च पर 7 निजी कर्मचारी रखे हैं ताकि जनता को किसी भी तरह की असुविधा न हो।


जिन लोगों को चलने फिरने में दिक्कत थी उनके कार्ड घर में ही बनवा दिए गए।
बुधवार को कुछ लोगों के कार्ड उनके घरों पर कर्मचारी भेजकर बनवाए गए।
राजेश अग्रवाल पूरे दिन नगर निगम के हाउस टैक्स का भी कार्य भी अग्रसेन पार्क से करते रहे। जनता को पार्क में ही बुलाकर उनके गृह कर के फॉर्म भी जमा करते रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *