देश

इंडिया गठबंधन से कांग्रेस ‘बाहर’, अखिलेश, उद्धव और ममता सहित सहयोगी दलों के अध्यक्षों ने किया किनारा, पढ़ें कैसे अलग-थलग पड़ी कांग्रेस?

Share now

नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली
विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के विरोध में खड़ा नजर आ रहा है। शिवसेना, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस जैसे प्रमुख घटक दलों ने जहां दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी काे समर्थन देने का ऐलान कर दिया है वहीं, बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख तेजस्वी यादव ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि इंडिया गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव तक के लिए ही था।
उद्धव गुट के सांसद अनिल देसाई ने कहा कि उनकी पार्टी आम आदमी पार्टी का समर्थन कर रही है। आम आदमी पार्टी ने महाराष्ट्र चुनाव में हमारा समर्थन किया था। हम तो चाहते थे कि दिल्ली में भी कांग्रेस और आप मिलकर चुनाव लड़ते ताकि वोटों का बंटवारा नहीं होता। इससे पहले शिवसेना के उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने भी आप और कांग्रेस को दिल्ली में मिलकर चुनाव लड़ने की नसीहत दी थी।
वहीं, कांग्रेस की एक अन्य सहयोगी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को ही दिल्ली चुनाव में आप के समर्थन का ऐलान कर चुके हैं। इसके अलावा वह आप की रैलियों में मंच साझा करने की बात भी कह चुके हैं। हालांकि, यूपी के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने समाजवादी पार्टी के साथ मजबूती से खड़े रहने की बात कही है। लेकिन सपा की ओर से अभी तक कांग्रेस की मदद लेने को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि सपा इस बार उपचुनाव अपने अकेले दम पर ही लड़ेगी।
बिहार में भी राजद और कांग्रेस का गठबंधन टूट गया है। राजद अध्यक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को बक्सर यात्रा के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन का गठन सिर्फ 2024 के लोकसभा चुनाव तक के लिए ही हुआ था। यह पहले से तय था। उनसे पूछा गया था कि दिल्ली चुनाव में इंडिया गठबंधन बिखर चुका है? ऐसे में तेजस्वी के बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं और कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ है।
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को समर्थन देने के लिए तृणमूल कांग्रेस को बुधवार को धन्यवाद दिया। केजरीवाल ने दिल्ली के चुनाव में ‘आप’ को समर्थन देने के लिए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिये पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी का आभार जताया। दिल्ली विधानसभा चुनाव में ‘आप’, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। कांग्रेस विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा है। केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘दिल्ली विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने ‘आप’ को समर्थन देने का ऐलान किया है। मैं व्यक्तिगत रूप से ममता दीदी का आभारी हूं। धन्यवाद दीदी। आपने हमेशा हमारे अच्छे-बुरे समय में हमारा साथ दिया है और आशीर्वाद दिया है।” तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा संसदीय दल के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने केजरीवाल की पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी, हम आपके साथ हैं।” दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा जबकि मतों की गिनती आठ फरवरी को होगी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *