देश

अभी-अभी : तिरुपति मंदिर में भगदड़, 3 महिलाओं सहित 4 लोगों की मौत, कई घायल

Share now

तिरूपति। आंध्र प्रदेश के तिरूपति मंदिर में बुधवार रात को भगदड़ मच गई जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तिरूपति मंदिर में एक बड़ा उत्सव आयोजित होने जा रहा है जो 10 दिनों तक चलने वाला है। इसी उत्सव को लेकर लोग टिकट खरीदने के लिए उमड़े थे। इस दौरान भक्तों की भीड़ बेकाबू हो गई और इतना बड़ा हादसा हो गया।
बताया जाता है कि यहां बुधवार रात को टिकट के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगी थीं। इस दौरान धक्का-मुक्की होने लगी। देखते ही देखते धक्का-मुक्की के दौरान भगदड़ मच गई जिसमें तीन महिलाओं समेत चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तिरुमाला हिल्स पर भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए टिकट बांटे जा रहे थे। 10 जनवरी से शुरू होने वाले इस 10 दिवसीय वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए देशभर से सैकड़ों की तादाद में भक्त आए थे। अधिकारी ने पुष्टि की है कि भगदड़ में तीन महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई।”इस बीच, कुछ महिला श्रद्धालुओं और घायल व्यक्तियों को एंबुलेंस में ले जाते हुए पुलिस द्वारा सीपीआर दिए जाने के वीडियो वायरल हो गए। मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस तो मौजूद थी लेकिन वह भगदड़ को काबू करने में सफल नहीं हो सकी जिसके कारण यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *