‘धरती के भगवान’ रखेंगे आपका ध्यान, सिर्फ चेकअप ही नहीं करेंगे मुफ्त दवा भी देंगे, पढ़ें मशहूर चाइल्ड स्पेशलिस्ट और सपा नेता डॉ. अनीस बेग अपनी टीम के साथ कब और कहां लगाने जा रहे हैं फ्री मेडिकल कैंप?
नीरज सिसौदिया, बरेली
डॉक्टरों को धरती का भगवान यूं ही नहीं कहा जाता है, बाजारवादी इस युग में आज भी कुछ चिकित्सक ऐसे हैं जो बेबस और जरूरतमंदों की मदद के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाते रहते हैं। जाने माने बाल रोग विशेषज्ञ और मैक्स लाइफ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड फहमी आईवीएफ सेंटर के डायरेक्टर एवं वरिष्ठ सपा नेता डॉक्टर अनीस बेग इन्हीं में से एक हैं। अपने सेवा कार्यों के चलते गरीबों के मसीहा के रूप में अपनी अलहदा पहचान बनाने वाले डॉक्टर अनीस बेग इस बार लोगों की सेहत के लिए एक और मेडिकल कैंप का आयोजन करने जा रहे हैं।
डॉक्टर अनीस बेग ने बताया कि मैक्सलाइफ सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल एण्ड फहमी आई.वी.एफ. सेन्टर बरेली द्वारा ठिरिया निजावत ख़ां के नगर पंचायत कार्यालय में एक फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प आगामी 12 जनवरी 2025 को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा।
इस कैम्प में शुगर, बी.पी. और ई.सी.जी. की जांच निशुल्क की जाएगी। इसके अलावा, कैम्प में आने वाले मरीजों को डाक्टर्स की ओ.पी.डी. एवं दवा भी निशुल्क प्रदान की जाएगी।
मैक्सलाइफ सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल एण्ड फहमी आई.वी.एफ. सेन्टर के अनुभवी डॉक्टरों की एक टीम इस कैम्प में मरीजों की जांच करेगी और उन्हें आवश्यक उपचार प्रदान करेगी। इनमें डॉ. अनीस बेग, डॉ. फहमी खान (फेलोशिप इन लैप्रोस्कोपी), डॉ. मो. अरशद रज़ा, डॉ. जावेद, डॉ. मोहित गुप्ता (एमजीए, एआईएमएस), डॉ. मनीष कुमार अग्रवाल, डॉ. फहद बिन हामिद, डॉ. आशीष शंखचार और डॉ. शरद खण्डेलवाल शामिल हैं।
कैम्प के आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए, मैक्सलाइफ सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल एण्ड फहमी आई.वी.एफ. सेन्टर के डायरेक्टर डॉ. अनीस बेग ने कहा, “हमारा उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। हमें उम्मीद है कि यह कैम्प लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूक करेगा और उन्हें आवश्यक उपचार प्रदान करेगा।”
Share nowकानपुर : आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे आज सुबह पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया है. कानपुर के पास पहुंचते ही उसने एक पुलिसकर्मी की बंदूक छीन ली और गोलियां चलाने लगा. इसमें एसटीएफ के दो जवान घायल हो गए. कानपुर के एक अस्पताल में […]
Share nowनीरज सिसौदिया, बरेली नाथ नगरी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) का सपना भले ही पूरा न हुआ हो मगर यहां एक हॉस्पिटल ऐसा भी है जो सुविधाओं और इलाज के मामले में देश के बड़े-बड़े अस्पतालों को कड़ी टक्कर दे रहा है। खास तौर पर बच्चों के इलाज के मामले में यह अस्पताल एम्स […]
Share nowनीरज सिसौदिया, नई दिल्ली लखनऊ के विशाल सभा स्थल में गुरुवार को जब बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती मंच पर पहुंचीं, तो उनके चेहरे पर वही सधी हुई दृढ़ता थी जिसके लिए वे जानी जाती हैं। लेकिन उनके भाषण के बीच-बीच में जो शब्द झलक रहे थे, वे किसी आत्मविश्वासी नेता के […]