देश यूपी

मिडिल क्लास का हाई क्लास हॉस्पिटल लेकर आए हैं डॉ. अनीस बेग, ऐसा अस्पताल नहीं देखा होगा आपने, बच्चों के मामले में तो एम्स को भी दे रहा टक्कर, पढ़ें क्या-क्या खास है मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में?

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
नाथ नगरी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) का सपना भले ही पूरा न हुआ हो मगर यहां एक हॉस्पिटल ऐसा भी है जो सुविधाओं और इलाज के मामले में देश के बड़े-बड़े अस्पतालों को कड़ी टक्कर दे रहा है। खास तौर पर बच्चों के इलाज के मामले में यह अस्पताल एम्स जैसे अत्याधुनिक अस्पतालों से भी कमतर नजर नहीं आता। दिलचस्प बात यह है कि यहां इलाज के नाम पर आपको कोई लूट भी देखने को नहीं मिलती, जैसा कि आम तौर पर बड़े-बड़े अस्पतालों में देखने को मिलती है। महज एक साल से भी कम समय में इस अस्पताल ने यूपी और उत्तराखंड के कई जिलों के लोगों का दिल जीत लिया है। यही वजह है कि मौजूदा समय में बरेली सैटेलाइट बस अड्डे के पास स्थित मैक्स लाइफ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एंड फहमी आईवीएफ सेंटर नाम के इस अस्पताल को मिडिल क्लास के हाई क्लास हॉस्पिटल के नाम से भी जाना जाने लगा है।


इस पूरे अस्पताल को विशेष तौर पर बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया है लेकिन बड़ों के लिए भी यहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का इंतजाम यहां चौबीस घंटे और 365 दिन उपलब्ध है।

देखें अस्पताल का लाइव वीडियो👇👇

https://youtu.be/bSeRTcvHKAc?feature=shared
बच्चों का इलाज यहां पर जाने-माने चाइल्ड स्पेशियलिस्ट डॉ. अनीस बेग खुद करते हैं। अगर आप नि:संतान हैं और किन्हीं कारणों के चलते आप प्राकृतिक रूप से मां-बाप बनने में असमर्थ हैं तो ये अस्पताल आपके सपने को आईवीएफ के माध्यम से आपके शहर में ही पूरा कर सकता है। इससे आपका बड़े शहरों में जाने का खर्च भी बचेगा और बेहद रीजनेबल प्राइस में आपके आंगन में खुशियों की किलकारियां गूंजने लगेंगी।
अब बात करते हैं अस्पताल में मौजूद करोड़ों रुपए की अत्याधुनिक मशीनों की जो एक बच्चे को मौत के मुंह से भी निकालकर लाने में सक्षम हैं। यूपी और उत्तराखंड के चुनिंदा अस्पतालों में ही आपको ये मशीनें देखने को मिलेंगी।

अस्पताल में एडवांस एनआईसीयू है, एडवांस आईसीयू है, एयर बो है, इनफ्यूजन पंप हैं, वेंटिलेटर्स हैं और सबसे बड़ी बात बेंगलुरु के डॉक्टरों की एक टीम भी है जो क्रिटिकल केसेज में ऑनलाइन बच्चों का इलाज करती है। यानि अब आपको वो इलाज बरेली में ही मिल जाएगा जिसके लिए अब तक आपको बेंगलुरु जाना पड़ता था। इससे आपका अतिरिक्त खर्च भी बचेगा और समय की भी बचत होगी।
अस्पताल के मालिक और यूपी के जाने-माने बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अनीस बेग ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों की एक बहुत बड़ी टीम उपलब्ध है। वह खुद चाइल्ड स्पेशियलिस्ट हैं और उनकी पत्नी डॉ. फहमी एक जानी-मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। साथ ही अस्पताल के आईवीएफ सेंटर को भी लीड करती हैं। आने वाले समय में अस्पताल की योजना विदेशों के कुछ जाने-माने चाइल्ड स्पेशियलिस्ट को भी ऑनलाइन जोड़ने की है ताकि बरेली शहर में वो इलाज भी प्रोवाइड कराया जा सके जिसके लिए मौजूदा समय में अमेरिका या ब्रिटेन जैसे देशों में जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद यहां के गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों को वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी उपलब्ध कराना है।


यहां दूरबीन से बच्चेदानी का ऑपरेशन भी किया जाता है।
डॉ. अनीस बेग और डॉ. फहमी खान के अलावा यहां एमडी मेडिसिन डॉ. जावेद हैं जो आपके डेंगू, मलेरिया, हाइपरटेंशन और डायबिटीज जैसी बीमारियों को छूमंतर कर देते हैं।
डॉ. अरशद इस हॉस्पिटल के जाने-माने सर्जन हैं जो हर तरह की सर्जरी में माहिर हैं। फिर चाहे वो लैप्रोस्कोपिक सर्जरी हो या कोई और। डॉ. फहाद के जिक्र के बिना इस हॉस्पिटल का जिक्र अधूरा ही रह जाएगा। डॉ. फहाद एक काबिल ऑर्थोपेडिक सर्जन हैं जिन्हें हड्डियों के हर तरह के ऑपरेशन करने में महारत हासिल है।
इसके अलावा यहां दिल की बीमारी के इलाज का भी विशेष इंतजाम है। साथ ही किडनी संबंधी बीमारियों के इलाज के लिए भी आप यहां आ सकते हैं। यहां के नेफ्रोलॉजी डिपार्टमेंट में किडनी मरीजों के लिए डायलिसिस की भी सुविधा उपलब्ध है।


ये तो महज चंद खासियत हैं जो मैक्स लाइफ सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल एंड फहमी आईवीएफ सेंटर को औरों से बेहतर बनाती हैं। इसके अलावा भी अस्पताल की ऐसी कई खूबियां हैं जिनका जिक्र यहां करना संभव नहीं है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *