यूपी

डॉ. अनीस बेग ने अंबेडकर जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी, कहा- ‘संविधान ही संजीवनी’ है और ‘संविधान ही ढाल है’

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली

समाजवादी पार्टी (सपा) चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉक्टर अनीस बेग ने सोमवार को बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। बेग ने कहा, ‘बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती के पावन अवसर पर सबको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। आइये, ‘सामाजिक न्याय के राज’ की स्थापना के लिए अपने ‘स्वाभिमान-स्वमान’ की अनुभूति को और सुदृढ़ करके, एकजुट होकर बाबासाहेब की देन व धरोहर ‘संविधान और आरक्षण’ बचाने के ‘पीडीए’ के आंदोलन को नई ताकत प्रदान करें व दोहराएं कि ‘संविधान ही संजीवनी’ है और ‘संविधान ही ढाल है’ और ये भी कि जब तक संविधान सुरक्षित रहेगा, तब तक हम सबका मान-सम्मान-स्वाभिमान और अधिकार सुरक्षित रहेगा।’
उन्होंने कहा, ‘आइये, ‘स्वमान’ के तहत हम अपने सौहार्दपूर्ण, समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतांत्रिक मानक और मूल्यों के साथ ही अपनी ‘स्वयं की एकता’ के मूल्य को समझकर, इस ‘पीडीए’ रूपी एकजुटता की परिवर्तनकारी शक्ति का भी मान समझें।’
पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के संकल्प को दोहराते हुए उन्होंने कहा, ‘स्वाभिमान-स्वमान’ के माध्यम से ही ‘पीडीए’ समाज के लोग अपनी निर्णायक शक्ति हासिल करके उत्पीड़न, अत्याचार और पीड़ा से मुक्त होकर, स्वाभिमान से जीने का हक और अधिकार हासिल कर पाएंगे और दमनकारी, उत्पीड़नकारी, वर्चस्ववादी, प्रभुत्ववादी, शक्तिकामी नकारात्मक ताक़तों को सांविधानिक जवाब दे पाएंगे। पीडीए’ की एकता ही संविधान और आरक्षण बचाएगी, ‘पीडीए’ की एकजुटता ही सुनहरा भविष्य बनाएगी। आइए अपने ‘स्वाभिमान-स्वमान’ के इस संघर्ष को समारोह में बदल दें।’


उन्होंने कहा कि देश के समस्त दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों व अन्य उपेक्षितों को भी वास्तव में आंबेडकरवादी बनना होगा, जिसमें जुल्म-ज्यादती व अन्याय आदि से मुक्ति पाकर शासक वर्ग बनने की शक्ति, उनकी आपसी एकता व सत्ता की मास्टर चाबी की प्राप्ति में ही है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *