नीरज सिसौदिया, बरेली
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की पीडीए की मुहिम को बरेली महानगर में आगे बढ़ाते हुए सबसे पहला विशाल पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) सम्मेलन कराने वाले सपा नेता डॉक्टर अनीस बेग इस बार पीडीए महापंचायत कराने जा रहे हैं। इसका आयोजन शुक्रवार 6 जून को शाम 6 बजे बरेली के सिविल लाइंस स्थित आईएमए सभागार में किया जाएगा। पीडीए की मुहिम की शुरुआत भी डॉक्टर अनीस बेग ने पिछले साल अक्टूबर माह में स्वर्गीय कांशीराम जयंती के अवसर पर इसी सभागार से की थी। अब यह सभागार पीडीए की महापंचायत का गवाह बनेगा। इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के कैंट विधानसभा प्रभारी और लखीमपुर खीरी के पूर्व जिलाध्यक्ष अनुराग सिंह पटेल मुख्य अतिथि और जिला अध्यक्ष शिवचरन कश्यप एवं महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। साथ ही पीडीए समाज के लोगों को सपा की नीतियों के बारे में भी बताएंगे। इसके बाद रात्रि भोज का भी आयोजन किया जाएगा।

बता दें कि पीडीए की दिशा में अपना पहला कदम उन्होंने स्व. कांशीराम की पुण्यतिथि पर बरेली में एक विशेष आयोजन के साथ अक्टूबर 2024 में ही आगे बढ़ा दिया था। श्रद्धांजलि सभा के तौर पर आयोजित इस कार्यक्रम में बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के दलित समाज के प्रतिनिधि तो शामिल हुए ही, अल्पसंख्यकों और पिछड़ों ने भी शिरकत कर एकजुटता का संदेश दिया था। समाजवादी पार्टी बाबा साहेब आंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम का हिस्सा बने जबकि पार्टी कार्यकर्ता जितेंद्र मुंडे, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, जिला अध्यक्ष शिवचरन कश्यप, फरीदपुर से पूर्व विधायक विजयपाल सिंह, समाजवादी पार्टी बाबा साहेब आंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव रणवीर सिंह, महिला नेत्री स्मिता यादव, भारती चौहान सहित दलित समाज से जुड़े जिले भर के प्रतिनिधि भी कांशीराम को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।
