यूपी

मोहब्बत के शरबत से दिया प्रेम और भाईचारे का पैगाम, पीडीए को जोड़ने का भी किया काम, कैंट विधानसभा क्षेत्र में दस दिन से सेवा कर रहे सपा नेता डॉक्टर अनीस बेग, हर समाज ने सराहा, पढ़ें डॉक्टर अनीस बेग के दस दिनों के अभियान की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली

बरेली कैंट विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट के प्रबल दावेदार डॉक्टर अनीस बेग पिछले दस दिनों से हर रोज चिलचिलाती गर्मी में राहगीरों और कैंट विधानसभा क्षेत्र के लोगों को मोहब्बत का शरबत बांट रहे हैं। अपने इस अभियान से मोहब्बत का पैगाम बांटने वाले डॉक्टर अनीस ने पीडीए को जोड़ने का भी काम किया है।

शरबत के बहाने वह कैंट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हर घर तक पहुंच गए। एक जमीनी नेता के तौर पर अपनी पहचान बना चुके डॉक्टर अनीस बेग उस वक्त चिलचिलाती धूप में लोगों को शरबत बांट रहे थे जब बड़े-बड़े नेता बंद एसी कमरों में बैठकर धूप से बचाव में जुटे हुए थे।

बता दें कि डॉक्टर अनीस बेग ने विगत 27 जून को सैटेलाइट बस अड्डे के पास स्थित अपने मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एंड फहमी आईवीएफ सेंटर के बाहर इस सेवा कार्यक्रम की शुरुआत की थी। इन दस दिनों में उन्होंने लाखों लोगों को पुराना शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर मोहब्बत का शरबत पिलाया।

इसमें डॉक्टरों की बहुत बड़ी टीम ने उनका पूरा सहयोग किया। इस टीम में हर छोटा-बड़ा डॉक्टर शामिल रहा। खास तौर पर वो डॉक्टर भी नजर आए जो पुराना शहर के विभिन्न मोहल्लों में डिस्पेंसरी चलाते हैं।

सबसे बड़ी संख्या दलित और पिछड़े समाज के लोगों की देखने को मिली। शरबत पीने वालों के साथ ही पिलाने वालों तक हर समाज के लोग शामिल थे। शहर की जानी-मानी हस्तियां भी इस विशेष आयोजन में हाथ बटाती नजर आईं।

 

पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व राज्यसभा सांसद वीरपाल सिंह यादव, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, जिला अध्यक्ष शिवचरन कश्यप, महिला अध्यक्ष स्मिता यादव सहित नामी-गिरामी डॉक्टरों ने भी इस आयोजन के तहत सेवा की। सेवा और साम्प्रदायिकता की एक नई मिसाल इस आयोजन में देखने को मिली। यही वजह है कि डॉक्टर अनीस बेग का मोहब्बत का शरबत पूरे कैंट विधानसभा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।


सबसे अहम बात यह रही कि शरबत वितरण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति बिल्कुल नहीं की गई। जो शरबत बांटा जा रहा है वह सेहत को ध्यान में रखकर बांटा गया। इसमें ड्राय फ्रूट्स का इस्तेमाल प्रचुर मात्रा में किया गया। जिसने इसके स्वाद में इजाफा करने के साथ ही हेल्दी भी बनाया। यही वजह रही कि पर किसी ने इस आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। शरबत वितरण स्थल पर हजारों लोगों की भीड़ बरबस ही उमड़ पड़ती थी।


यह आयोजन महज एक शरबत वितरण तक सीमित नहीं रहा बल्कि एक सामाजिक संदेश भी दे गया।


शनिवार को कांकरटोला, रोहली टोला में शरबत वितरण किया गया। इसमें पूर्व सभासद बबलू ख़ान, डॉ. सबीन, डा. अमीद मुराद, डॉ बाबू, डॉ शाहिद नियाज़ी, डॉ अंसार अंसारी, डॉ आमिर ख़ान , डॉ सलीम साहब , डॉ इद्रीस,डॉ शाकिर अंसारी, रेहान बेग, डॉ इरफान खान, हमारे दोस्त वसीम अब्बासी, हसन भाई राजा अब्बासी, हमारे दोस्त नासिर ख़ान,मोह फरीद साहब, डॉ फरहान ख़ान, रोमान ख़ान, सैयद मुनीब अली आदि लोग मौजूद रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *