नीरज सिसौदिया, बरेली
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ (पीआरकेएस) की टीम ने कर्मचारियों और मरीजों से जुड़ी स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार को लेकर मण्डल रेल चिकित्सालय, इज्जतनगर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) को ज्ञापन सौंपा। संघ ने अस्पताल में इलाज और दवा वितरण से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए, जिनका सीएमएस ने सकारात्मक आश्वासन दिया।
मण्डल मंत्री पंकज दत्त भट्ट के नेतृत्व में पहुंचे शिष्टमंडल ने ज्ञापन में कई अहम सुझाव दिए। इसमें रेफरल मरीजों को निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराना, किडनी, हार्ट और लिवर के मरीजों को एक ही ब्रांड की दवाएं सुनिश्चित कराना, और गंभीर मरीजों को संक्रमण से बचाने के लिए अस्पताल में स्वच्छता व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग प्रमुख रही।
संघ ने यह भी सुझाव दिया कि मरीजों को समय पर दवाएं मिलें, इसके लिए दवा वितरण काउंटर की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि भीड़भाड़ कम हो और सभी मरीजों को निर्धारित समय में दवा मिल सके। इसके साथ ही, नाक-कान-गला (ईएनटी) विभाग में मरीजों की सुविधा के लिए सिंगल विंडो रजिस्ट्रेशन सिस्टम लागू करने की मांग की गई।
संघ ने अस्पताल की व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव के लिए एक अनोखा सुझाव भी दिया — वार्डों में बेड शीट्स की कलर कोडिंग की जाए, ताकि मरीजों के मन पर सकारात्मक प्रभाव पड़े और स्वच्छता का स्तर बढ़े। इसके अलावा, लोकल परचेज की दवाएं पूरे माह या दो चरणों में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया, जिससे मरीजों को बार-बार अस्पताल आने की दिक्कत न हो।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने सभी सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना और कहा कि कर्मचारियों एवं मरीजों के हित में उपयोगी सुझावों को प्राथमिकता के आधार पर लागू करने की कोशिश की जाएगी।
इस मौके पर मण्डल मंत्री पंकज दत्त भट्ट के साथ अनिल पुंडील, रितेश्वर सिंह, नरंजन, अर्जुन कश्यप, सीमा कश्यप, बनी सिंह, शशि कांत, महरूम खान, सुदर्शन शर्मा, कुलदीप अवस्थी, हामिद और अर्जुन सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
संघ ने विश्वास जताया कि प्रशासन के सहयोग से रेलवे अस्पताल की व्यवस्थाओं में जल्द ही सुधार देखने को मिलेगा।