यूपी

मेगा ड्रीम होम्स में प्रयास रेवो का 27वां रक्तदान शिविर, 51 लोगों ने किया महादान

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली

कर्मचारी नगर स्थित मेगा ड्रीम होम्स में प्रयास रेवो की ओर से 27वां रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर का उद्घाटन पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। खास बात यह रही कि शिविर में महिलाओं की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही और उन्होंने बढ़-चढ़कर महादान किया।

रक्तदान शिविर में समाज के विभिन्न वर्गों से आए लोगों ने भाग लिया। सिविल सोसायटी से राजनारायण, वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र सागर, मर्सी फॉर ऑल सोसायटी से शालिनी अरोरा, समाजसेवी नीमा भंडारी, सामाजिक सेवा मंच से शेखर अग्रवाल, समाजसेवी शिवम शुक्ला, मदन शर्मा, अतुल गुप्ता सहित कई गणमान्य लोगों ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। मेगा ड्रीम होम्स के अध्यक्ष सर्वेंद्र सिंह, राजीव अग्रवाल, नारायण दत्त जोशी, अचल मिश्रा, संदीप मिश्रा और उमेश आर्य भी शिविर में मौजूद रहे और उन्होंने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।

शिविर में रक्तदान करने वालों में सौरभ अग्रवाल, गौरव द्विवेदी, रविन्द्र राणा, महरूम खान, गौरव पांडे, दिलीप कुमार, आनंद बब्बर, आशीष दीक्षित, आदेश सिंह, पंकज कश्यप, राकेश कुमार साहू, पद्मवीर सिंह, आशीष निर्वाल, कमलजीत सिंह, जाहिद हुसैन, दिग्विजय सिंह, अंकित कुमार सक्सेना, प्रकाश मुखर्जी, अमित कर्माकर, नितिन कुमार, सुरेश चंद्र, चिरंजीत, राजधर शर्मा, आनंद रतूड़ी, नरेश कार्की, देवेंद्र मोहन सक्सेना, डी.एस. चौहान, दिव्यांश राजपूत, अमित कुमार, राजेंद्र सिंह भंडारी, सचिन कुमार, भविष्य जौहरी, सरताज और पंकज मेहरोत्रा सहित अन्य लोग शामिल रहे।

महिलाओं में मिली मुखर्जी, लक्ष्मी भट्ट, नीमा भंडारी, सुनीता, रीता चंद्रा, प्रीति, सोनी जौहरी और शगुन चंद्रा ने रक्तदान कर समाज के लिए प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया।

रक्तदान शिविर के साथ-साथ प्रयास रेवो की ओर से मेदांता लैब का स्वास्थ्य कैंप भी लगाया गया। इस कैंप में कोलेस्ट्रॉल की जांच पूरी तरह निःशुल्क की गई, जिसमें करीब 40 लोगों की जांच की गई। स्वास्थ्य जांच की इस सुविधा का स्थानीय लोगों ने लाभ उठाया।

शिविर का संचालन आईएमए से जुड़े डॉक्टर जे.पी. सेठी ने किया। पूरे कार्यक्रम को व्यवस्थित और सफल बनाने में प्रयास रेवो के सदस्य सैय्यद हामिद, अर्जुन सिंह, अनिल पुंडील, सचिन कुमार, बनी सिंह, प्रकाश मुखर्जी, अमित कर्माकर, देवाशीष चक्रवर्ती, विनय चतुर्वेदी, सतीश बघेल, मदन शर्मा और शिवम शुक्ला का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम के अंत में पंकज दत्त भट्ट ने सभी रक्तदाताओं, प्रयास रेवो के सदस्यों, मेगा ड्रीम होम्स के निवासियों और मेदांता लैब के अखिलेश कुमार सिंह का आभार व्यक्त किया। शिविर में कुल 51 लोगों ने रक्तदान कर मानवता के लिए अहम योगदान दिया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *