जालंधर : शुक्रवार देर रात सिविल हस्पताल जलांधर के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉ भूपिंदर कौर के खिलाफ हमलावरों को बचाने के लिए तेजधार हथियार से लगी चोट को सिंपल ब्लंट लिखने के आरोप लगा मेडिकल सुपरिडेंट तरलोचन सिंह से मेडिकल बोर्ड का गठन करवाने वाले राकेश कुमार पुत्र संतराम वासी बस्ती शेख ने 9 घंटे बाद उसके खिलाफ शनीवार सुबह 8 बजे झूठी एमएलआर काटने वाले डॉ कामराज के खिलाफ मेडिकल सुपेरिडेन्ट को ईमेल mschjal@yahoo.com के माध्यम से शिकायत दर्ज करवा दी है।राकेश ने बताया कि सिविल हस्पताल के मेडिकल सुपेरिडेन्ट और अन्य डॉक्टरों का उसे इंसाफ देने के लिए सहयोग करने व सारी बात प्यार से सुनने के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि उसको सोमवार देर शाम पता चला था कि उसके खिलाफ झूठी एमएलआर शुक्रवार रात डॉ भूपिंदर कौर ने नही बल्कि शनिवार सुबह 8 बजे डॉ कामराज ने सागर सहोता के साथ मिलीभगत करके काटी है क्योंकि सागर सहोता ने उनको चोट मारी है उसको किसी तरह की कोई चोट नही लगी थी।राकेश ने कहा सागर सहोता के डॉ कामराज से मिलीभगत की बात साफ जाहिर होती है कि लड़ाई के 9 घंटे तक लगी चोट मे सागर घूमता रहा।राकेश ने कहा मेडिकल बोर्ड की सरकारी फीस उन्होंने जमा करवा दी वो बुधवार सुबह मेडिकल सुपरिडेंट के बनाएं बोर्ड के समीप पेश होकर अपनी चोट की जांच करवा सागर सहोता की इस झूठी एमएलआर को रद्द करवाने की अपील कर डॉ कामराज के खिलाफ झूठी एमएलआर काटने की कानूनी व विभागीय कारवाई करवाएंगे और सागर सहोता के खिलाफ झूठी सूचना दे पुलिस को गुमराह करने एवं गलत मेडिकल करवाने की धारा 182 की कारवाई करवाएंगे।

सिविल अस्पताल जालंधर की डॉ. भूपिंदर कौर के बाद डॉ. कामराज के खिलाफ शिकायत




