रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
गोमिया प्रखंड मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर बड़की चिदरी पंचायत अंतर्गत चुट्टे एवं डंडरा गांव के केंदुआ ढोड़ी, खोपिया, डंडरा, नवडंडा, जमुआबेड़ा एवं खर्चाबेड़ा के डेढ़ दर्जन आदिवासी ग्रामीण बुधवार को पूर्व विधायक माधव लाल सिंह के नेतृत्व में बेरमो एसडीओ प्रेम रंजन से मिलकर अपने गांव की समस्याओं से अवगत कराया। ग्रामीण ने एसडीओ से कहा कि अमन पहाड़ के तलहटी में बसे ढोडी, खर्चाबेड़ा जमुआबेड़ा में आवागमन का कोई रास्ता नहीं है। ग्रामीण पगडंडियों के सहारे आना जाना करते हैं प्रधानमंत्री आवास योजना विधवा पेंशन वृद्धा पेंशन जरूरतमंद को अभी तक नही मिली है। उन्होंने कहा कि इन ग्रामों में प्रखंड के सरकारी कर्मचारी नहीं आते हैं जिसके कारण समस्याएं यथावत बनी हुई है। एसडीओ ने ग्रामीणों को आशवसन दिया कि गुरुवार को बीडीओ के साथ बैठकर कर समस्याओं का समाधान किया जायेगा।एसडीओ से मिलने वालों में पंचायत के उप मुखिया शीतल मांझी तथा फुलचंद किसको सोनाराम बेसरा सनी किसकू ,सोनू हासदा सुखराम मुर्मू , विनोद बेसरा, हरी लाल मांझी, सुनील टुडू , बबलू मांझी, विनोद हंसदा, सुनील हेंब्रम महादेव टूडू , सुरेश मुर्मू सुरेश मांझी सहित समाजसेवी महादेव महतो,एवं सरजू रविदास भी इस वार्ता में शामिल थे पूर्व विधायक माधव लाल सिंह ने एसडीओ से कहा कि यहां की ग्रामीण काफी सीधे-साधे एवं भोले हैं किसी की कोई शिकायत नहीं करते हैं अपितु उनके लिए सरकारी सुविधा नहीं मिल पाती है।

एसडीओ ने पहाड़ के तलहटी पर बसे ग्रामीणों की समस्या सुनीं



