बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना
बेरमो कोयलाचंल के दलित बहुल क्षेत्रों में दिवाली इस बार खास रहा है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य मृगांग शेखर दीपावली के अवसर पर अम्बेडकर नगर, कोडिया पट्टी, प्रेम नगर बेरमो स्टेशन, रविदास बस्ती व गांधीनगर में समाज के उपेक्षित दलित वर्ग के लोगों के साथ दीपावली मनाई। इन बस्ती के लोगों के बीच मिठाई, फुलझड़ी, दिया। मोमबती भी बांटी जिससें इन वर्ग के लोग अपने आप को प्रफुल्लित महसूस किए। इन लोगों का कहना था कि आज के दिन पहली बार कोई नेता इन सबके बीच दीपावली की खुशियां लेके आया। इसके अलावे मृगांग शेखर के आवासीय कार्यालय का उद्घाटन पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय के हाथों हुआ।

बेरमो के दलित बहुल क्षेत्रों में दिवाली की उमंग




