झारखण्ड

फुसरो-नावाडीह मुख्य पथ से नौ टन अवैध कोयला लदा मिनी ट्रक व दो बाइक जब्त

Share now

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना
बोकारो एसपी पी मरूगन के गुप्त सूूचना पर नावाडीह पुलिस की छापामारी में बुधवार अहले सुबह फुसरो-नावाडीह मुख्य पथ के पन्द्रह माइल जंगल स्थित वृन्दावन होटल के समीप नौ टन अवैध स्टीम कोयला लदी मिनी ट्रक को जब्त करने में सफलता मिली। ट्रक संख्या डब्लू बी 11बी 6628 है। इस धंधे मे स्कोर्ट कर रहे दो बाइक सहित मिनी ट्रक के चालक बिहार के छपरा जिले के शीतलपुर गांव निवासी धुपन यादव सहित बाइक पर सवार पैंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के जुरामना गांव निवासी दयाल महतो ,मोहन महतो एवं दीपक महतो ,स्टेशन रोड बोकारो थर्मल निवासी सुनिल कुमार को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे नावाडीह थाना प्रभारी के बयान पर कांड संख्या 101/2019 भादवि की धारा 413,414,34 एवं 30(पप)कोल माइस एक्स के तहत् प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार सभी पांच लोगो को तेनुधाट जेल भेज दिया गया है। बताया जाता है किबोकारो एसपी पी मरूगन के गुप्त सूूचना को गुप्त सूचना मिली कि खासमहल काेिलयरी से कोयला चोरी कर मिनी ट्रक पर लोडकर पिलपिलो ,पलामु ,सारूबेडा के रास्ते कोयले की तस्करी की जा रही है सुचना के अलोक मे नावाडीह थाना प्रभारी अनिल उरांव के नैतृत्व मे टीम का गठन कर फुसरो-नावाडीह मुख्य पथ पर विशेष छापामारी अभियान चलाकर धेराबंदी की । जहां दो बाइको मे स्कोर्ट कर मिनी ट्रक मे लगभग नौ टन कोयला लेकर डुमरी की ओर जा रही मिनी ट्रक को घर दबोचा वही स्कोर्ट कर रही दो बाइक मे सवार चार लोग सहित ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया। छापामारी अभियान मे थानेदार अनिल उरांव के आलावे सहायक अवर निरीक्षक कमलेश सिंह ,सुबोध कुमार दास ,हरेन्द्र प्रसाद सहित पुलिस के जवान मौजूद थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *