बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना
चन्द्रपुरा थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी से लोग काफी दहशत में है। चन्द्रपुरा पुलिस द्वारा शुक्रवार को सेन्ट्रल काॅलोनी निवासी सह सीसीएल अमलो परियोजना में कार्यरत विजय नायक के घर के मुख्य दरवाजा पर इष्तेहार चिपकाया ओर चोरों ने इष्तेहार का फायदा उठाकर रात में चोरों ने घटना को अंजाम दिया। चोरों ने क्वार्टर का ताला तोड़ कर हाथ साफ कर भागने में सफल रहे। बताया जाता है कि विजय नायक कई महीनों से क्वार्टर में ताला बंद कर कहीं गये हुए है।
चोरी का सही आकलन विजय नायक या उनके परिवार के आने के बाद ही पता चल पायेग। चोरी की सूचना पाकर आजसू नेता दीपक महतो और भाजपा नेता अषोक चैहान, दीपक मिश्रा आदि ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। एक अन्य समाचार के अनुसार सेन्ट्रल काॅलोनी केएन विद्यार्थी के घर का चोरों ने गेट का कुंडी और ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर जांच में जुट गई है। चोर मस्त बेरमो पुलिस पस्त
कभी मजदूर के घरों में चोरी, कभी अधिकारियों के घर में चोरी, कभी नेता के घरों में चोरी, तो कभी पत्रकार के घर में चोरी। बेरमो और चन्द्रपुरा थाना क्षेत्र के अंतगर्त हर जगह और हर रोज हो रही है चोरी। लाखों की चोरी कर चोर मस्त तो बेरमो और चन्द्रपुरा पुलिस पस्त है। अब तक एक भी चोर नही पकड़ा जा सका है। थानेदार पर चोर भारी पड रहे है। लेकिन चोर बेखौफ होकर चोरी की घटना को रोज अंजाम देंगे और पुलिस मुकदर्शक बने रहेंगे तो लोग आरोप लगाते रहेंगे।
Facebook Comments
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
बोकारो थर्मल। प्रतिनिधि बेरमो प्रखंड के बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी फुटबाॅल मैदान में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टुर्नामेंट रविवार को शुरू हुआ। टुर्नामेंट के संघर्ष पूर्ण उद्घाटन मैच में गोबिंदपुर एफ पंचायत टीम ने आरमो एकादश को दो के मुकाबले तीन गोल से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। इससे पूर्व […]
बोकारो थर्मल, रामचंद्र कुमार अंजाना बोकारो एसपी चंदन कुमार झा कोयले की तस्करी को लेकर काफी गंभीर दिख रहें है। हर दिन जिलें के विभिन्न थाना क्षेत्र में छापामारी अभियान चला कर कोयले की तस्करी पर हमला कर रहें। एसपी के कार्रवाई से धंधेबाजों में हडकंप मच गया है। मंगलवार को एसपी के गुप्त सूचना […]
बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (माओवादी) 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मना मनाऐंगे। नक्सलियों के इस आयोजन को देखते हुए बोकारो जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में सतर्कता बढ़ाई गई है। बोकारो व बेरमो के नक्सल प्रभावित झुमरा पहाड़ व ऊपरघाट में फोर्स को अलर्ट किया गया है। हर […]