झारखण्ड

ऊपरघाट से अपहृत युवती को पुलिस ने बिहारशरीफ से किया बरामद, पढ़िये आरोपी ने क्या किया युवती के साथ?

Share now

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना 
बेरमो के पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र के ऊपरघाट स्थित नारायणपुर-गोंदलीगोंडा गांव युवती को एक युवक ने अपहरण कर पुलिस बिहार के बिहार शरीफ बरामद कर लिया। अपहृत युवती के पिता ने अपनी पुत्री का अपहरण करने की मामला पेंक-नारायणुर थाना में 30 अगस्त को किया था । जिसके आधार पर पेंक-नारायणपुर थाना में अपहरण से संबंधित मामला कांड संख्या 44 /2019 के तहत दर्ज कर जांच शुरू किया। जांच के दौरान पुलिस को मोबाईल के लोकेशन के आधार पर युवती का पता बिहार के बिहारशरीफ में पता चला। इसके बाद बोकारो एसपी पी मुरूगन के आदेश पर थानेदार छोटेलाल पासवान के नेतृत्व में एक टीम बनाती गयी। ओर स्थानीय पुलिस बिहार पहुंच गयी। वहां पर स्थानीय पुलिस बिहार शरीफ की पुलिस की मदद से छापामारी कर अपहृत युवती को बरामद कर लिया। जहां पर युवती अपहरणकर्ता ने बंधक बनाकर रखा था। पुलिस ने अपहरण कर्ता मो युनूस के को भी मौके वारदात पर धर-दबोचा।

थाना प्रभारी छोटेलाल पासवान ने बताया कि गिरफ्तार अपहरणकर्ता शादीशुदा व तीन बच्चों का पिता है। जबकि युवती अविवाहित है। युवती के पिता के आवेदन के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत युवती के साथ मो यूनुस को बिहार शरीफ से बरामद कर लिया। अपहरण का आरोपी युवक मो यूनुस को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे तेनुघाट जेल भेज दिया गया। जबकि पीड़ित युवती को न्यायलय में बयान दर्ज कराकर उसे रांची स्थित रिमांड होम भेज दिया गया। इस अभियान में थाना प्रभारी छोटेलाल पासवान के अलावे सअनि केडी राय, योगेंद्र महतो, सुनील सिंह, बीएन मुर्मू आदि शामिल थे। न्यायालय ले जाया गया है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *