जालंधर : इराक में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया किस प्रकार बने जालंधर जिले के आदमपुर स्थित गांव चूड़वाली निवासी सुरजीत मेनका का शव आज गांव पहुंचा।
ताबूत में बंद अपने भाई और पति की लाश को देख सुरजीत की बहन और उनकी पत्नी आपा खो बैठे। वह फूट-फूट कर रोने लगी। सुरजीत परिवार के भरण पोषण के लिए इराक गया था। परिवार के लिए उसने कई सपने देखे थे लेकिन उसकी मौत के साथ ही वह सपने भी दफन हो गए।
उसकी मौत की ख़बर तो पहले ही परिवार वालों को मिल चुकी थी लेकिन शव आने का इंतजार था। आज जैसे ही सुरजीत का शव गांव पहुंचा तो पूरे गांव में मातमी सन्नाटा फैल गया। सुरजीत की बहन और पत्नी टापू से लिपट कर चीख चीख कर रोने लगीं। उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि सुरजीत अब उनके बीच नहीं है। बता दें कि सुरजीत भी उन भारतीयों में शामिल हैं जिन्हें इराक में आईएस के आतंकियों ने मार डाला था।

गांव पहुंचा इराक में मारे गए सुरजीत का शव, मातम




