झारखण्ड

चंद्रपुरा के मकोली चेक पोस्ट में अवैध शराब लदा ट्रक पकड़ाया, 128 पेटी अंग्रेजी शराब लोड थी ट्रक पर

Share now

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना 
बेरमो के मकोली स्थित सीआईएसएफ चेक पोस्ट में गुरुवार की सुबह अवैध तरीके से टपाई जा रही अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई। एलपी ट्रक में अलग से केबिन बनाकर उसमें 128 पेटी शराब रखी गई थी जिसे बिहार ले जाना था। बिहार के रोहतास जिले के चालक मंटू कुमार व देवघर जिले के उपचालक संदीप कुमार को हिरासत में लिया गया है। दोनों से कड़ाई से पूछताछ जारी है। बताया गया कि बिहार के ही छपरा निवासी दिनेश सिंह के कहने पर यह शराब ले जायी जा रही थी। रांची में चालक को व उपचालक को बोलेरो में लाकर बालीडीह छोड़ा गया। शराब की अनुमानित कीमत करीब 8 लाख रूपए आंकी गई है। मकोली चेक पोस्ट में सीआईएसएफ जवानों ने शक के आधार पर ट्रक (डब्लूबी23-9306) को रोका। ट्रक का नंबर सही ढंग से फीट नहीं था। ट्रक के पीछे कोई नंबर प्लेट नहीं था। जवानों ने जब पूछताछ की तो पता चला की उसमें शराब है। बेरमो इंस्पेक्टर सुधीर सुरीन व थाना प्रभारी नूतन मोदी पुलिस बल के साथ पहुंची। बारीकी से जांच की गई तो उसमें पाया गया कि ट्रक के पीछे अलग से केबिन बनाकर उसमें शराब की पेटियां रखी गई थी। चंद्रपुरा पुलिस ने सभी शराब को जब्त कर लिया है। जब्त शराब सभी मेकडोवेल नंबर वन की है। सभी शराब चंडीगढ़ में निर्मित बताई गई और अरूणाचल प्रदेश में बिक्री के लिए थी। पुलिस को न तो ट्रक का कागजात मिला और न ही शराब का। उसमें बीआर1डी 6234 नंबर का एक दूसरा नंबर प्लेट बरामद किया गया। गिरफ्तार चालक का नाम मंटू कुमार जबकि खलासी का नाम संदीप कुमार है। उत्पाद व मद्य निषेघ मंत्री जगरनाथ महतो भी मकोली पहुंचे और शराब ले जाने के तरीके पर आश्चर्य व्यक्त किया। मंत्री ने कहा कि शराब गलत तरीके से ले जाई जा रही थी। जो लोग इस तरह के अवैध व्यापार में शामिल हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शराब पकड़ने वाले पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित करने भी बात उन्होंने की।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *