जालंधर : आज 6 जुलाई को पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की और से भारत माता के महान सपूत डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का जन्मदिवस किशनपुरा क्षेत्र में बड़ी श्र्धपुर्वक मनाया गया ।कार्यक्रम का शुभारम्भ देश भक्ति का गीत गा कर किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय पराशर ने की इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के पंजाब प्रधान किशनलाल शर्मा ने कहा की डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारत माता के महान सपूत थे उन्होंने पूरा जीवन भारतमाता की सेवा में समर्पित किया था।उन्होंने कहा जन संघ का जो बूटा उन्होंने 1951 में लगाया था वह आज वट वृक्ष बन गया औऱ पूरा भारत इसका सुख भोग रहा है। उन्होंने कहा की डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनो को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी साकार करेंगे जो उनका सपना था भारत विश्व गुरु बने उसके लिए भारत देश हर नौजवान को आगे आना होगा और डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर आये हुए सभी लोगो से आग्रह किया गया की सभी लोग जातिवाद को भूल कर प्रांतवाद को भूल कर एक साथ मिल कर भारत को भ्रष्टाचार मुक्त एवं विश्व शक्ति बनाये और आगे कहा की डॉ मुखर्जी ने सत्ता के मोह को त्याग कर अपने सिधान्तो व् देश सेवा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे इस अवसर पर वरिष्ठ नेता संदीप तोमर ने कहा की डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर हमें प्रण लेना चाहिए की हम देश के लिए जियेंगे और देश के लिए मरेंगे इस अवसर पर जगदीश कौंडल,सुखविन्दर,संजय पराशर, अजमेर सिंह ,नवप्रीत,विपन शर्मा, रागव शर्मा,इशिता शर्मा,केशव शर्मा,रणवीर नन्ना,चन्दन भनोट तेजिंदर शर्मा अस्वनी कुमार विनय भाटिया परमजीत सिंह आणखी रमन कुमार शिव कुमार दुग्गल गुरदेब देबी ,बोबीन शर्मा,राजविंदर ,रंजीत सिंह,जसवंत सिंह तिलकराज अशोक कुमार कारन ठाकुर गोल्डी आदि भारी संख्या में युवा उपस्तिथ थे.

डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने सत्ता के मोह को त्याग कर अपने सिद्धांतों व देश सेवा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे : किशनलाल शर्मा




