जालंधर : भारत तिब्बत सहयोग मंच की एक बैठक भगवान परशुराम भवन बस्ती गुजां में हुई। इसमें मंच के द्वारा जॉन के प्रभारी अरुण हांडा, डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट श्रीकांत करीर, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अशोक चड्ढा, महिला विंग की अध्यक्ष रितु कौशल, वाइस प्रेसिडेंट वरिंदर अरोड़ा, ओंकारनाथ, सरदार गुरमीत सिंह सेखों, स्टेट मीडिया इंचार्ज कमलजीत कौर गिल, उषा शर्मा, सुखबीर कौर चट्ठा, शैली खन्ना, दीपक जौरा, इंदर कृष्ण चुघ, बलदेव चौहान, मोहनलाल बस्सी, नंदलाल, हरबंस लाल, सुदेश थापा, पवन कुमार, मेघा राम, प्रवीण अबरोल, दीपाली बगड़िया, प्रोफेसर योगराज विपिन शर्मा मास्टर कुंती उन्नति प्रकाश आदि मौजूद थे। कार्यक्रम पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया के नेतृत्व में आयोजित किया गया। मंच संचालन अशोक चड्ढा ने किया।

भारत तिब्बत सहयोग मंच की बैठक




