नीरज सिसौदिया, जालंधर
जालंधर शहरी जिला कांग्रेस के वाइस प्रेसीडेंट और पूर्व पार्षद प्रदीप राय ने अपना 61वां जन्मदिन बेहद सादगी के साथ घर पर ही मनाया. इस मौके पर उनके छोटे बेटे लवप्रीत सिंह राय और पत्नी ने केक खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया और लंबी उम्र की कामना की.
प्रदीप राय ने कहा कि कोरोना काल में पूरी तरह से सतर्कता बरतना हम सभी का कर्तव्य है. जनप्रतिनिधि जनता का आदर्श होता है. अगर हम नियमों का पालन नहीं करेंगे तो जनता में गलत संदेश जाएगा और वह भी नियमों का उल्लंघन करने लगेगी. यही वजह है कि हमने इस बार अपना जन्मदिन सादगी पूर्वक मनाया. इसमें सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल हुए.


बता दें कि प्रदीप राय मूलत: संगरूर जिले के रहने वाले हैं और उनके पिता एक शिक्षक थे. प्रदीप राय ने जालंधर की राजनीति में अपने बल बूते यह मुकाम हासिल किया है. उनके जन्म दिन पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष और विधायकों ने उन्हें बधाई दी. इस मौके पर मनोहर लाल, सुखवंत सिंह, राजेश गुप्ता, राकेश कुमार उर्फ सनी, अमन, राजीव भोला, राजकुमार, पंडित ओमप्रकाश दुबे और किशन सिंह मौजूद थे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा गया.





