गुना, एजेंसी
एक पति ने अपनी पत्नी को गर्म सलाखों से दाग दिया. करीब तीन घंटे तक पति इस हैवानियत को अंजाम देता रहा और बेबस महिला पति के जुल्म सहती रही. बड़ी मुश्किल से भागकर उसने अपनी जान बचाई. बाद में मायके वालों ने उसका इलाज कराया. जब उसने मायके वालों को आपबीती बताई तो मायके वाले उसे सिरसी थाने ले गए. वहां आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. बताया जाता है कि पति अपनी पत्नी पर एक व्यक्ति के खिलाफ बलात्कार का झूठा मामला दर्ज कराने का दबाव बना रहा था लेकिन पत्नी ने मना कर दिया तो उसने पत्नी को गर्म सलाखों से पीटना शुरू कर दिया. बलात्कार के मामले में फंसाकर उसे एससी एसटी एक्ट के तहत मुआवजा राशि मिल जाती लेकिन पत्नी के इंकार करने से उसकी इस मंशा पर पानी फिर गया. एएसपी टीएस बघेल ने बताया कि महिला का पति शराबी है. उसे शराब पीने के लिए पैसे चाहिए थे जिसके चलते वह एक व्यक्ति को दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाना चाहता था. इसके लिए उसने अपनी पत्नी से कहा लेकिन पत्नी इस काम के लिए तैयार नहीं हुई. तो उसने पत्नी के साथ बदसलूकी की और उसे गर्म सरिये से दागने लगे. करीब तीन घंटे तक हैवानियत झेलने के बाद महिला किसी तरह वहां से भागी और पांच घंटे तक जंगल में भटकने के बाद मायके पहुंची. फिलहाल वह मायके में है. उसका इलाज करा दिया गया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उसकी तलाश की जा रही है.

पति की हैवानियत : पत्नी को गर्म सलाखों से दागा, पांच घंटे जंगलों में भागकर बचाई जान, फिर किया ये काम




